
पंजाब में भारत-पाक सीमा से 20 पैकेट हेरोइन बरामद
पंजाब में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने ऑपरेशन चलाकर शनिवार सुबह भारी मात्रा में हेरोइन तथा हथियार बरामद किए हैं। बीएसएफ ने इसके बाद पूरा दिन सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया। बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 5 बजे गुरदासपुर सेक्टर के अंतर्गत डेराबाबा नानक की बीओपी के पास बीएसएफ के जवान गश्त पर थे, तभी वहां हरकत देखने के बाद बीएसएफ ने फायरिंग की। घना कोहरा होने के कारण तस्कर वहां से फरार हो गए।
सर्च अभियान में एक 12 फुट लंबी प्लास्टिक पाइप बरामद की गई। डीआईजी के अनुसार, इस पाइप से हेरोइन की खेप को पार करवाया जा रहा था। हेरोइन व हथियार की खेप को लंबे कपड़े में लपेटा गया था। जब उसे खोला गया तो उसमें से 20 पैकेट हेरोइन, 2 पिस्टल एक मेड इन टर्की व दूसरी मेड इन चाइना, 6 मैगजीन, 242 रुपये मिले। बीएसएफ ने इस घटना के बाद पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया।