दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

ईएसआई से लाभार्थियों को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें : मनोहर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने रविवार को सेक्टर-14 स्थित निदेशालय ईएसआई स्वास्थ्य संरक्षण विभाग हरियाणा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस भवन के बनने से हरियाणा के साथ-साथ उत्तरी राज्यों के बीमित व्यक्तियों को बेहतर प्रशासनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने ईएसआई डिस्पेंसरी राई और बरही सोनीपत का शिलान्यास भी किया। वर्तमान में हरियाणा में ईएसआई बीमाकृत व्यक्तियों की संख्या 25 लाख है।

इस मौके पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा श्रम राजस्व एवं आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री अनूप धानक और राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूला में ईएसआई के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय के शुरू होने से हरियाणा के साथ पंजाब, हिमाचल आदि राज्यों के ईएसआई के बीमित व्यक्तियों की प्रशासनिक गतिविधियों को सुचारू ढंग से चलाया जा सकेगा। प्रदेश में ईएसआई के माध्यम से लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही हैं और हरियाणा में इस क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ईएसआई और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग कार्य किया जाता था, परंतु पिछले वर्ष आपसी सहमति से निर्णय लिया गया कि ईएसआई में न केवल बीमित व्यक्ति बल्कि अन्य लोग भी अपना इलाज करवा सकते हैं। इसी प्रकार हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में ईएसआई के बीमित लाभार्थी भी इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने आयुष्मान योजना का विस्तार करते हुए चिरायु योजना लागू की है, जिसके तहत एक लाख 80 हजार सालाना आय वाले 29 लाख परिवारों को सूचिबद्ध कर सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राज्य सरकार द्वारा चिरायु हरियाणा योजना के तहत नई श्रेणियों के लाभार्थियों को भी शामिल किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में ईएसआई की गतिविधियों को गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के ईएसआई भवन की आधारशिला मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2018 में रखी थी और आज वर्ष 2023 में इस भवन ने कार्य करना शुरू कर दिया है। भूपेंद्र यादव ने कहा कि ईएसआई डिस्पेंसरी राई (सोनीपत) के स्थापित होने के उपरांत औद्योगिक क्षेत्र राई, नाथूपुर, वजीदपुर, सबोली, बहालगढ के 28 हजार 10 बीमाकृतों व उनके परिवारों सहित 106440 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। इसी प्रकार ईएसआई डिस्पेंसरी बरही, गन्नौर, सोनीपत के बनने से ओद्यौगिक क्षेत्र बरही, गन्नौर व समालखा क्षेत्र के बीमित व्यक्तियों व उनके परिवारों को लाभ मिलेगा।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज गुरुग्राम में

गुरुग्राम (निस):उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राव बीरेंद्र सिंह की स्मृति में डाक टिकट का विमोचन करेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव, गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला व जिला परिषद की प्रमुख दीपाली चौधरी स्वागत करेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार को एसडीएम रविंद्र यादव ने आयोजन स्थल का दौरा किया। इससे पहले शनिवार की शाम को डीसी निशांत कुमार ने आयोजन स्थल ए-डॉट एक्सपीरियंस हॉल का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ सुबह 11 बजे कार्यक्रम में पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व उनके पिता स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह के जन्मदिन दिवस पर उनकी स्मृति में भारत सरकार द्वारा जारी की गई डाक टिकट का विमोचन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button