दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

हरियाणा का बजट सत्र आज से

कई मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष, सरकार भी पूरी तैयारी में

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र दो चरणों में होगा। पहले चरण में 23 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। दूसरे में सरकार कई विधेयक पास कराएगी। सोमवार सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी।

पिछले बजट सत्र से अब तक सियासत में कई बदलाव आ चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में उत्साह। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह का हरियाणा दौरा। ऐसे में कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा भी पूरी तरह से आक्रामक है। इनेलो नेता अभय चौटाला बजट से ठीक अगले दिन हरियाणा में पद यात्रा शुरू करेंगे। निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू गत दिवस अपनी पद यात्रा समाप्त क चुके हैं। कांग्रेस विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद के अनुसार लोग परिवार पहचान पत्र से दुखी हो चुके हैं।

प्रदेश में पीपीपी के अलावा अवैध खनन, बेरोजगारी, पुरानी पेंशन स्कीम, बढ़ते नशे, शिक्षा के निजीकरण, मंत्री पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों, एनजीटी के मामलों, गौशालाओं की दुर्दशा, पानी के रेट में बढ़ोतरी, बिजली की किल्लत, सड़कों की जर्जर हालत, सफाई कर्मियों को पक्का करने की मांग, सीएजी की रिपोर्ट, बुढ़ापा पेंशन काटे जाने, सरसों और गेहूं का मुआवजा नहीं मिलना, पंचायतों पर ई-टेंडरिंग थोपने, राइट टू रिकॉल लागू करने, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं तथा युवतियों के साथ हो रही उत्पीड़न की घटनाओं के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।

कांग्रेस बीपीएल कार्ड और बुढ़ापा पेंशन कटने के मुद्दे पर भी सरकार को घेरती नज़र आएगी। निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने सत्र से पहले दावा किया कि वह पूरे प्रदेश का दौरा करके लोगों की समस्याओं को जान चुके हैं।

उधर, इनेलो नेता अभय चौटाला के अनुसार, कांग्रेस इस समय सरकार की बी टीम के रूप में काम कर रही है। कई मुद्दों पर कांग्रेस चुप है। वह विधानसभा के बजट सत्र के लिए 18 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, दो गैर सरकारी संकल्प भेज चुके हैं। इसके अलावा चार तारांकित व तीन अतारांकित प्रश्न भी विधानसभा को भेजे जा चुके हैं।

विपक्ष मुद्दा विहीन, पूरा जवाब देंगे : विज

सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के अनुसार विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं है। सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। केवल मात्र झेंप मिटाने के लिए प्रदेश में कई ऐसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं जिनमें विपक्ष को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button