
नूंह एसपी ने बनायी एसआईटी
जले हुए शव मिलने का मामला : राजस्थान पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
बोलेरो वाहन में दो लोगों के जले हुए शव मिलने के मामले में नूंह पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसआईटी) गठित की है। इस बीच, राजस्थान पुलिस ने रविवार को मेवात के फिरोजपुर झिरका कस्बे में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उधर, नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने लापरवाही के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने जांच कमेटी गठित की है। रविवार को राजस्थान के साथ लगते हरियाणा के फिरोजपुर झिरका कस्बे में राजस्थान की पुलिस गोपालगढ़ के थाना प्रबंधक रामनरेश की अगुवाई में आसपास की दुकानों और चौराहे पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे देखे। उनके साथ नूंह पुलिसकर्मी भी थे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के दो युवकों- जुनेद और नासिर के जले हुए शव और उनका वाहन भिवानी में मिला था। पीड़ितों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हरियाणा के गौ रक्षक दल ने वारदात को अंजाम दिया है। उधर, राजस्थान पुलिस यह तलाश कर रही है कि क्या पीड़ितों को फिरोजपुर झिरका थाने लाया गया था या नहीं। इधर, कई तरह के आरोपों के बाद नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा, ‘निष्पक्ष जांच के लिए हमने भी एक एसआईटी गठित कर दी है जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को नहीं बख्शा जाएगा।’ गौर हो कि राजस्थान पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में हरियाणा निवासी रिंकू की पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उधर, गांव मरोड़ा से एक और आरोपी श्रीकांत की मां दुलारी ने थाना नगीना में एक शिकायत दी है जिसकी मेवात पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि राजस्थान पुलिस के हत्या आरोपी श्रीकांत के जिन दो भाइयों विष्णु और अश्विन को वहां की पुलिस पूछताछ के लिए लेकर गई थी उन्हें जांच पड़ताल के बाद छोड़ दिया गया है।