
कर्मचारियों की मांगों को मानवीय तरीके से सुने सरकार : अनुराग ढांडा
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने पंचकूला में ओपीएस को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर वाटर कैनन, आंसू गैस और लाठी चार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम प्रदेश के कर्मचारियों का हक है। खट्टर सरकार का अपने कर्मचारियों के प्रति ऐसा व्यवहार अमानवीय है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कर्मचारियों के प्रति चुनी हुई सरकार का यह व्यवहार उचित नहीं है। ढांडा ने कहा कि सरकारी कर्मचारी 30 साल तक विभागों में काम करते हैं। रिटायरमेंट के समय सरकार इन्हें 3-4 हजार की पेंशन देकर ही अपना पल्ला झाड़ लेती है। सरकारी कर्मचारी अपना जीवन सरकार के लिए काम करने में व्यतीत कर देते हैं। इसलिए हर एक सरकारी कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम का हकदार है।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में ही सबसे पहले देशभर में न्यू पेंशन स्कीम लागू हुई थी। उनके ही राज में हरियाणा में न्यू पेंशन स्कीम आई थी। वहीं भाजपा सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने से परहेज कर रही है।
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी है। जिस दिन हरियाणा में पार्टी की सरकार आएगी, हरियाणा में पहली कलम से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि या तो खट्टर सरकार कर्मचारियों को उनका हक दे, अन्यथा आम आदमी पार्टी 2024 में सभी कर्मचारियों की मांग को पूरा करेगी।