
पंजाबी समाज ने विस में 25, लोकसभा की मांगी 3 सीटें
प्रदेश में राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग को लेकर पंजाबी समाज ने जागो पंजाबी अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मुख्य उदेश्य राजनीतिक दलों में समाज की अनदेखी व सरकारी नौकरियों में भेदभाव के खिलाफ समाज के लोगों को जागरूक करना है। रविवार को पूरे प्रदेश से पंजाबी समाज के गणमान्य व्यक्ति पूर्व गृहमंत्री सुभाष बतरा के नेतृत्व में एकत्रित हुए और समाज की तरक्की के बारे में विचार विमर्श किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में बतरा ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद से पंजाबी समाज की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। पंजाबी समाज ने अपने संघर्ष व मेहनत के बलबूते अलग पहचान बनाई, लेकिन समाज तरक्की की बजाय पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक दल विधानसभा में 25 सीटें और लोकसभा में 3 सीटें पंजाबी समाज को देगा, उसी राजनीतिक दल का पंजाबी समाज भविष्य में समर्थन करेगा। इस अवसर पर कमेटी का भी गठन किया गया, जो पूरे प्रदेश में समाज के लोगों को जागरूक करेगी।