
महापंचायत में संदीप सिंह के विरोध का ऐलान
सेक्टर-18 में मंत्री संदीप सिंह की बर्खास्तगी को लेकर बेटी मांगे इंसाफ महापंचायत ने मंत्री संदीप सिंह के कैथल में प्रवेश करने पर विरोध जताने का ऐलान किया। महापंचायत ने इस मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराने की मांग की। महापंचायत में थुआ तपा, उझाना, बालू खाप, ढुल खाप, ढांडा खाप, गोयत खाप, चहल खाप, रूहल खाप के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। महापंचायत का आयोजन गणतंत्र दिवस प्रोग्राम में संदीप सिंह का विरोध करने वाली सोनिया दूहन ने किया।
दूहन ने संदीप सिंह के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसमें दूहन मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर रही हैं। महापंचायत में जूनियर कोच के पिता ने कहा कि उनकी एक नहीं, 2 बेटियां (सोनिया दूहन) हैं। महापंचायत में बाहरा खाप के डॉ. राजकुमार राठी, किसान नेता सूबे सिंह सैमाण, सुरेश कौंथ, जगमति सांगवान, मौन खाप के बलबीर सरपंच, सतरोल खाप धर्मपाल बड़ाला, महम चौबीसी खाप के अशोक बलहारा, हुड्डा खाप के ओम प्रकाश हुड्डा, धनखड़ खाप के युद्धवीर धनखड़ मौजूद रहे।