दिल्ली एनसीआरपंजाबराज्यहरियाणा

धनास के 1900 परिवारों को नहीं होने देंगे बेघर

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के एक तुगलकी फरमान से धनास के लोगों पर बेघर होने का खतरा मंडराने लगा है। हाउसिंग बोर्ड ने 1900 घरों की अलॉटमेंट कैंसिल करने का फैसला किया है जिसका विरोध शुरू हो गया है। समाज अधिकार कल्याण पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमपाल चौहान ने कहा कि वे धनास के 1900 परिवारों को बेघर नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो उनकी ओर से एक जन आंदोलन शुरू किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर भी उतरेंगे।

चौहान ने कहा कि अगर आने वाले 10 दिन में हाउसिंग बोर्ड ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाउसिंग बोर्ड की जन विरोधी नीतियों को वे सफल नहीं होने देंगे। दरअसल, कुछ समय पहले हाउसिंग बोर्ड ने धनास की पुनर्वास कालोनी में सर्वे किया था और करीब 1900 घर ऐसे मिले थे जहां ओरिजिनल अलॉटी की जगह कोई और रह रहा था। इसके बाद उन्हें नोटिस जारी किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button