Uncategorized

मनोहर रोडमैप : गांव-शहरों का विकास, शिक्षा व स्वास्थ्य टॉप एजेंडा

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल ने रखा सरकार का विज़न

हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के करीब साढ़े तीन साल के कार्यकाल को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सराहा है। सरकार की उपलब्धियों के साथ उन्होंने सरकार के आगे के विजन को भी बताया। सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन अभिभाषण में राज्यपाल ने मनोहर सरकार का भविष्य का रोडमैप पेश किया। गांवों व शहरों के विकास के अलावा शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र सरकार के टॉप एजेंडे में हैं। राज्यपाल ने भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिए सरकार की पीठ थपथपाई। 2022 के दौरान सीएम फ्लाइंग ने 1303 छापे मारे और 456 केस दर्ज कर 555 लोगों को गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने 193 सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा 27 अन्य लोगों को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया।

बेशक, अभिभाषण में नयी योजनाओं और घोषणाओं का अधिक उल्लेख नहीं है, लेकिन इस तरह के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि 23 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले गठबंधन सरकार के चौथे बजट में बहुत कुछ निकल सकता है। कई नयी योजनाओं का ऐलान हो सकता है।

प्रदेश में भ्रष्टाचार के कई मामले पिछले दिनों सामने आ चुके हैं। बड़ी बात यह है कि सरकार ने इन्हें दबाया नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी मुहिम के लिए खुद की पीठ थपथपाई है। सालभर में सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई को पूरी प्रमुखता के साथ उठाया है। मुख्यमंत्री यह बात शुरू से ही कहते आए हैं कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को दबाने में नहीं, बल्कि उसके खिलाफ कार्रवाई करने में विश्वास रखती है। जी-20 की मेजबानी का उल्लेख भी अभिभाषण में किया गया।

तैयार होंगे ‘अग्निवीर’

केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना के तहत हरियाणा के युवाओं को ‘अग्निवीर’ बनने का मौका मिलेगा। इसके लिए 20-20 करोड़ की लागत से दो सशस्त्र बल तैयारी संस्थान स्थापित करने का निर्णय लिया है। सैनिक एवं अर्द्ध-सैनिक कल्याण विभाग 7 जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनाएगा।

विशेष निगरानी प्रकोष्ठ

प्रदेश में 100 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए विशेष निगरानी प्रकोष्ठ बनाया गया है। इसमें सीएम के साथ मुख्य सचिव 15 विभागों की 58 हजार करोड़ की 91 परियोजनाओं की निगरानी करते हैं।

एससी को प्रमोशन में आरक्षण

अनुसूचित जाति के कर्मियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत सरकार प्रमोशन में आरक्षण देगी। विभागों व बोर्ड-निगमों में एससी बैकलॉग को पूरा करने के लिए रेशनलाइजेशन आयोग को काम सौंपा है।

अभिभाषण में खास क्या

56354 को मिलेंगी नौकरियां

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने चालू वित्त वर्ष में 13275 पदों पर भर्ती की है। ग्रुप-सी और डी की 56354 नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एचपीएससी 7862 नौकरियां देगा।

बढ़ेगा पीपीपी का दायरा

सरकार परिवार पहचान-पत्र का दायरा बढ़ाने की योजना बना चुकी है। 73.11 लाख परिवार अब तक पीपीपी में पंजीकृत हो चुके हैं।

‘चिरायु’ बढ़ाएगी आयु

केंद्र की आयुष्मान भारत योजना का हरियाणा में ‘चिरायु’ नाम से विस्तार किया है। 1.80 लाख रुपये से कम सालाना आय वाले सभी परिवार इसमें कवर किए हैं। अब तक 46.07 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बने हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button