
मोहाली बन सकता है ‘ब्लॉकचेन कैपिटल’
एंटियर सॉल्यूशंस के सीईओ ने पंजाब के लिए रखा आईटी का नया विजन
सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में बड़ा संघर्ष आंकड़ों को सही सलामत बचाए रखने का है। इसीलिए सेवा के क्षेत्र में ऑनलाइन सुविधाओं को और अधिक सुरक्षित बनाने में ब्लॉकचेन प्रशिक्षण की बहुत जरूरत है। इससे रोजगार तो बढ़ेगा ही, युवाओं का पलायन भी रुकेगा। पंजाब इस क्षेत्र में अग्रणी राज्य और मोहाली इसका मुख्य केंद्र बन सकता है। यह बात एंटियर सॉल्यूशंस के संस्थापक एवं सीईओ विक्रम आर सिंह ने कही। उन्होंने सोमवार को एंटियर स्कूल ऑफ ब्लॉकचेन (एसएसबी) की शुरुआत की घोषणा की।
पंजाब के संबंध में अपने सपने के बारे में विस्तार से बताते हुए विक्रम ने कहा कि मोहाली आईटी सेक्टर का बड़ा हब बन सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बड़ी संख्या में ब्लॉकचेन इंजीनियरों को विशेषज्ञ बनाकर करिअर की नयी इबारत लिखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि ब्लॉकचेन पंजाब में इतनी नौकरियां पैदा कर सकता है कि पंजाब के युवाओं को बेहतर अवसर तलाशने बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल हर साल एक लाख युवा शिक्षा के लिए बाहर चले जाते हैं। उन्होंने विस्तार से अपने, एंटियर के बारे में कहा कि किस तरह ब्लॉकचेन तकनीक के उपयोग को पारदर्शी और भरोसेमंद बनाता है।
दो माह में वेब 3 इंजीनियर बनाने का दावा
एसएसबी के एफ 60 डे कार्यक्रम के बारे में विक्रम ने दावा किया कि वेब 2 के इंजीनियर को दो माह के विशेष प्रशिक्षण से वेब 3 इंजीनियर बनाया जा सकता है। अब बैंकिंग, शेयर बाजार से लेकर हर ऑनलाइन सेवा में वेब 3 से ही सुरक्षित समाधान मिलेगा।