
‘विस चुनावों में कांग्रेस किसी से नहीं करेगी गठबंधन’
कांग्रेस पार्टी आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में किसी पार्टी से चुनावी गठजोड़ नहीं करेगी। प्रदेश के 90 विधानसभा हलकों में पार्टी को शानदार जनसमर्थन मिल रहा है। राज्यसभा सदस्य दीपेन्द्र हुड्डा ने टोहाना विधानसभा हलके में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान पर पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह की कोठी पर कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि भाजपा-जजपा की सरकार की नीतियों से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है।
कांग्रेस जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर लाठीचार्ज करने की कड़े शब्दों में निंदा करती है। सरपंचों के आंदोलन का समर्थन करते हुए पार्टी मांग करती है कि सरपंचों पर री-कॉल को विधायकों पर लागू किया जाए। दीपेन्द्र ने कहा कि हिसार में हवाई अड्डे के निर्माण के बहाने चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग वाली सड़क चहेते भूमाफिया के दबाव में बदलने से हजारों करोड़ का स्कैंडल हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन सरकार गरीब परिवारों, कर्मचारियोंं, किसानोंं, नौजवानों, दलितों, कामगारों को रोज़गार नहीं दे सकी। लोग मजबूर होकर सड़कों पर धरने दे रहे हैं।
गरीबों के कार्ड काटे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर गरीबों के कार्ड बहाल होंगे। नौजवानों के लिये रोजगार की नीति बनायेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने गठबंधन की चल रही सरकार पर कहा कि कांग्रेस पार्टी को पिछली विधानसभा में 3900 वोट कम मिलने पर हम सत्ता से बाहर हो गए।
उन्होंने विशेष तौर पर टोहाना से हिसार को जोड़ने वाली टोहाना-सुरेवाला सड़क पर कहा कि टोहाना में तीन-तीन लोग सरकार में हिस्सेदार होने के बावजूद 30 किलोमीटर सड़क का नाम ही मिट चुका है। वैसे प्रदेश की सड़कें भी खस्ताहाल में हैं। दीपेन्द्र ने कहा कि 9 वर्षों में राज करने वाली प्रदेश सरकार से प्रत्येक वर्ग परेशान है।