दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह की स्मृति में डाक टिकट जारी

अधिकारिता मंत्री ने कहा - वे किसान, मजदूर व गरीबों के सर्वमान्य नेता थे

आज एक सार्वजनिक एवं भव्य समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व भारत सरकार के डाक विभाग के सचिव विनीत पांडेय ने हरियाणा के पूर्व सीएम एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राव बीरेंद्र सिंह की जयंती पर उनकी स्मृति में डाक टिकट जारी किया। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा भेजा गया शुभकामना संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। डीएलफ फेज थ्री स्थित एंबिएंस आइलैंड के ए-डॉट एक्सपीरियंस हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से हरियाणा के सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, प्रदेश भाजपा की ओर से प्रोफ़ेसर रामविलास शर्मा, चीफ पोस्टमास्टर हरियाणा सर्कल मीरा रंजन शेरिंग व आरती राव भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज दशकों के बाद देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्थायी व पूर्ण बहुमत वाली सरकार मिली है। ऐसे में आजादी के बाद जिन महान हस्तियों को भुला दिया गया था, उनको आजादी के अमृत काल में एक-एक कर सम्मानित किया जा रहा है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह की जयंती पर उनके सम्मान व स्मृति में जारी की गई डाक टिकट उन्ही प्रयासों का हिस्सा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राव बीरेंद्र सिंह ने अपने सम्पूर्ण जीवन में सदैव किसान, गरीब व मजदूरों के हितों के लिए काम किया। वे आजादी के बाद चुने गए पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह का सामाजिक जीवन एक खुली किताब है। वे किसान, मजदूर व गरीबों के ऐसे सर्वमान्य नेता थे जिन्हें लोग मसीहा की उपाधि देते हैं।

इस अवसर पर गुरुग्राम जिला परिषद की अध्यक्ष दीपाली चौधरी, रेवाड़ी नगर परिषद की अध्यक्ष पूनम यादव, रेवाड़ी जिला परिषद के अध्यक्ष मनोज यादव,गुरुग्राम की निवर्तमान मेयर मधु आजाद, पूर्व विधायक बिमला चौधरी, रेवाड़ी भाजपा के जिला अध्यक्ष हुकम सिंह यादव, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राम अभय सिंह सहित आसपास के क्षेत्र से आए अनेक गणमान्य उपस्थित थे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी इस समारोह में आना था बताया गया कि उपराष्ट्रपति की तबीयत ढीली है जबकि मुख्यमंत्री आज से शुरू हो रहे चंडीगढ़ में विधानसभा सत्र के कारण नहीं पहुंचे हैं लेकिन उनके प्रतिनिधि आए थे।

राव बीरेन्द्र का राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान: उपराष्ट्रपति

स्व. बीरेंद्र सिंह की स्मृति में डाक टिकट जारी करने के अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय राव बीरेन्द्र सिंह के सम्मान में स्मारक डाक टिकट जारी किया जा रहा है। 1857 की क्रांति के महानायक, शहीद – ए – आजम राव तुलाराम के वंशज, राव बीरेन्द्र सिंह एक सिद्धांतवादी राजनेता थे जो आजीवन देश के गरीब , किसान और मजदूर वर्ग की आवाज बुलंद करते रहे। एक सैन्य अधिकारी के रूप में, विधायक – सांसद के रूप में, हरियाणा के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री के रूप में राव बीरेन्द्र सिंह का राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button