दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

सरपट दौड़ रहे डबल नंबर, नंबर मिटे वाहन

खनन को लेकर अवैध गतिविधियां रोकने के लिए पहले के मुकाबले सरकार व प्रशासन अब काफी सख्त नजर आ रही है। सरकारी विभागों की टीमें चैकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई भी कर रही हैं, लेकिन इसके बाद भी इसमें गड़बड़झाला पूरी तरह से रुक नहीं रहा है। बीते कुछ समय से एक नंबर के दो वाहन, बिना नंबर प्लेट, काले रंग से पुती नंबर प्लेट व आगे पीछे अलग-अलग नंबर लगे वाहन खनन सामग्री लेकर सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं। जगह-जगह नाके व चैकिंग होने बाद भी ये वाहन कैसे चल रहे हैं ये सवाल खड़े हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार हाल ही में प्रशासन की टीम ने बीकेडी रोड पर ऐसे ही कुछ वाहनों को पकड़ा था। इन्हें कब्जे में ले लिया था। इन पर तो कार्रवाई हो ही जाएगी, लेकिन इस गड़बड़झाले पर पूरी तरह से अंकुश कब लगेगा यह सोचने की बात है। नाम न छापने की शर्त पर खदरी, जयरामपुर, नत्थनपुर आदि के कुछ लोगों का कहना था कि ऐसे वाहनों के चालक ओवरलोड सामग्री लेकर कार्रवाई के डर से सड़कों पर तेज स्पीड में दौड़ते हैं। इससे हादसे होने का खतरा और बढ़ जाता है। लोगों ने ऐसे वाहनों के संचालकों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की प्रशासन से मांग की है।

जांच कर उठाये जाएंगे ठोस कदम : एसडीएम

खनन विभाग के अधिकारी से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, जबकि एसडीएम जगाधरी अशोक कुमार का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा मामला नहीं है। इसकी जांच कर और ठोस कदम उठाए जाएंगे। उनका कहना है कि खनन को लेकर अवैध गतिविधियां कतई नहीं होने दी जाएगी। इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button