दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

अंतर्राष्ट्रीय मंडियों से बेहतर होगी गन्नौर की सब्जी मंडी

घरौंडा के नौवें सब्जी मेले में पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल, बोले

हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने दावा किया है कि गन्नौर में बनी अंतर्राष्ट्रीय सब्जी मंडी के शुरू होने से हरियाणा ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के किसानों की किस्मत बदल जाएगी। करीब 10 से 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से मंडी तैयार हुई है, वह हौलैंड, फ्रांस, स्प्रेन की अंतर्राष्ट्रीय मंडियों से भी बेहतर होगी और विदेश का व्यापारी भी गन्नौर मंडी में आएगा, तो हरियाणा के बेहतरीन उत्पाद विदेशों तक भी पहुंचेंगे, जिसके बाद न सिर्फ मार्किटिंग की दिक्कतें खत्म होगी, बल्कि किसानों का मुनाफा भी बढ़ेगा। आने वाले दो-तीन दिन में ही सरकार गन्नौर की मंडी का टेंडर अलॉट करने जा रही है। हरियाणा का किसान अपने प्रोडक्ट की ग्रेडिंग और पैकेजिंग करके अंतर्राष्ट्रीय मंडियों में उतार पाएगा।

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को घरौंडा सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित नौवें सब्जी मेले के समापन पर पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर विधायक हरविंद्र कल्याण, बागवानी विभाग के डीजी डॉ. अर्जुन सिंह सैनी ने कृषि मंत्री का गुलदस्तों के साथ जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मेले में स्टॉलों एवं केन्द्र पर प्रदर्शन तकनीकी व संरक्षित फसलों का अवलोकन किया।

मेले का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के ज्यादातर स्थानों को फार्मिंग में बदलना एवं हर किसान सुविधा उपलब्ध करवाना है।

घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने भी किसानों को संबोधित किया। इस मौके पर बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह सैनी, डा. मनोज कुमार कुंड़ू, संयुक्त निदेशक, केन्द्र के उप-निदेशक डा. सुधीर कुमार यादव, घरौंड़ा व अन्य मौजूद रहे।

11 किसानों को वितरित किए ट्रैक्टर

जिला पानीपत के जिन किसानों ने हरियाणा सरकार की स्कीम के अंतर्गत 40-50 प्रतिशत अनुदान के तहत ट्रैक्टर के लिए आवेदन किया था, उनको ट्रैक्टर की चाबी सौंपते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होने बताया कि आगे आने वाले समय में इस परियोजना के तहत और भी कई किसानों को ट्रैक्टर वितरित किए जाएंगे।

ड्रोन पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने स्प्रे में इस्तेमाल होने वाले ड्रोन का प्रदर्शन भी देखा। इसके साथ ही उन्होंने ड्रोन को ऑपरेट करके भी देखा। साथ ही उसके बारे में विस्तृत जानकारी भी ली। ड्रोन के विषय में डॉ. सत्येंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन से छह से आठ मिनट में एक एकड़ में स्प्रे किया जा सकता है और महज 10 से 15 लीटर पानी की खपत होती है। कृषि मंत्री ने कहा कि ड्रोन स्प्रे एक अत्याधुनिक तकनीक है और किसान इस तकनीक की ओर बढ़े, इसके लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी।

सब्जी मेले के दूसरे दिन हरियाणा प्रदेश के लगभग हर जिले से उद्यान विभाग द्वारा हर जिले के जिला उद्यान अधिकारी उपलब्ध करवाई गई। किसानों की सूची से चयनित 2 प्रगतिशिल किसानों सम्मानित किया गया। इस सम्मान में प्रथम पुरस्कार सब्जी रत्न 11000/- एवं दूसरा पुरस्कार 5100/- रुपये सब्जी सम्मान के रूप में दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button