
उम्मीदों के फलक पर जहां अपना, सच होगा घर का सपना
‘द ट्रिब्यून रियल एस्टेट एक्सपो-2023’ शुरू/पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने किया उद्घाटन
गुलाबी-गुलाबी सा मौसम। नीले आकाश में उड़ते खूबसूरत गुब्बारे। अपना जहां बसाने का सपना। सपनों को सच करने के लिए एक परिसर में समाई ‘पूरी दुनिया।’ यह दुनिया नजर आ रही ‘द ट्रिब्यून रियल एस्टेट एक्सपो-2023’ में।
सेक्टर-34 में आयोजित इस एक्सपो का उद्घाटन शुक्रवार को पंजाब के हाउसिंग एंड डेवेलपमेंट मंत्री अमन अरोड़ा ने किया। मंत्री ने हर काउंटर पर जाकर पूरी दिलचस्पी से जानकारी ली और आयोजन की तारीफ की।
एक्सपो में प्रवेश करते ही आपको कहीं ऊंचे टावर की योजना की जानकारी मिलेगी तो कहीं आवासीय प्लॉटों के बारे में। घर के सपने को हकीकत के धरातल पर उतारने के लिए ईंट, गारे की भी जरूरत होगी। तो चलिए अगले काउंटर पर। यहां आपको सीमेंट की खूबियों के बारे में बताया जाएगा। कहीं बताया गया कि पहली बार 50 किलो सीमेंट की बोरी लॉन्च की गयी है। वहीं आपको पानी में डूबी हुई बोरी दिखेगी जो ताकीद करेगी कि इसका कवर ‘वाटर प्रूफ’ है।
धन का इंतजाम कैसे हो? इसका भी समाधान है। कहीं एसबीआई, पंचकूला ब्रांच की एचएलएसटी टीम आपको लोन की जानकारी देगी तो कहीं केनरा बैंक और कहीं पर आईसीआसीआई बैंक के कार्यकर्ता आपको ‘ऑफर’ के बारे में बताएंगे। यहीं पर आपको ‘सिग्नेचर वॉक’ नामक शॉपिंग कॉम्पेल्क्स की भी जानकारी मिलेगी।
एस्कॉन प्रीनेरा के गुरदीप सैनी कहते हैं कि यहां लोग पूरे उत्साह से आ रहे हैं और बारीकी से जानकारी ले रहे हैं। पूरे एक्सपो में ‘अपने घर’ के सपनों को साकार होते देख लोगों ने भी यहां बहुत दिलचस्पी दिखाई। जीरकपुर निवासी जगदीश किसी काम से एक्सपो स्थल के करीब ही स्थित लाइब्रेरी में आए थे।
एक्सपो देखा तो आ गए। हाथ में कुछ ‘ब्रॉशर’ लिए कहते हैं, ‘ट्रिब्यून को धन्यवाद, अब तो कुछ न कुछ काम बन ही जाना है। कल परिवार संग आऊंगा।’
यहां आने वाले अनेक युवा और कुछ बुजुर्गों ने बहुत दिलचस्पी से चीजों को समझा। कुछ स्कूली बच्चे भी अपने पैरेंट्स के साथ यहां पहुंचे। एक्सपो 26 फरवरी तक चलेगा।
लंबी राहों पर होगा ‘अपना जहां’
एक्सपो में विभिन्न काउंटर पर मौजूद लोगों ने बताया कि चंडीगढ़ की मुख्य राहें- मध्य मार्ग एवं दक्षिण मार्ग का और विस्तार होगा। इस विस्तार में ‘अपना जहां’ बसेगा। असल में यहां ज्यादातर प्रोजेक्ट न्यू चंडीगढ़ के संबंध में थे। किसी ने लिखा था, ‘हम बनाते ही नहीं हैं, बसाते भी हैं।’ कहीं पर वादा किया गया था, ‘स्मार्ट हॉस्पिटल, घर भी ऑफिस भी।’ ज्यादातर प्रोजेक्ट्स को चंडीगढ़ के ‘मील के पत्थर’ के साथ दिखाया गया था। कहीं शून्य किलोमीटर तो कहीं महज 10 मिनट की दूरी। आखिर चंडीगढ़ या उसके आसपास बसना एक बड़ा सपना तो होता ही है।
‘एक छत के नीचे सारी जानकारी का अच्छा प्रयोग’
‘द ट्रिब्यून रियल एस्टेट एक्सपो-2023’ का उद्घाटन करने के बाद पंजाब के हाउसिंग एंड डेवेलपमेंट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, ‘आशियाने से संबंधित सभी जानकारी एक ही छत के नीचे मिल रही हैं। यह प्रयोग बहुत अच्छा है।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि इस एक्सपो से लोगों को फायदा होगा। इसी दौरान मंत्री के सामने कुछ लोगों ने सीएलयू संबंधी कुछ बातों को भी रखा जिसे मंत्री ने धैर्यपूर्वक सुनते हुए समाधान के संबंध में बातचीत की।