दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं : पहली बार प्रश्न पत्रों पर क्यूआर कोड, मोबाइल से फोटो खींची तो बोर्ड के पास पहुंचेगी डिटेल!

आज से हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं जिसके चलते नकल रहित परीक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। जहां परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं 8 उड़न दस्ते एवं टीमें समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगी। इस बार भिवानी शिक्षा बोर्ड द्वारा पेपरों की फोटो खींचने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी। दरअसल इस बार भिवानी बोर्ड ने सभी प्रश्न पत्रों पर क्यूआर कोड बनवाया है। अगर कोई असामाजिक तत्व अथवा विद्यार्थी इसकी मोबाइल से फोटो लेगा तो उसका मोबाइल का डिटेल बोर्ड के पास पहुंच जाएगी जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।

यमुनानगर में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि यमुनानगर में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 12000 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। जबकि 8 फ्लाइंग टीमें बनाई गई हैं। जिनमें भिवानी बोर्ड के चेयरमैन की टीम के इलावा मेंबर सचिव, उपायुक्त, एसडीएम की टीमें, उड़नदस्ता की टीम भी शामिल है। उन्होंने बताया कि कैमरो की निगरानी में परीक्षा होगी। विशेष तौर पर सभी पेपर पर क्यूआर कोड अंकित किया गया है। इसके अलावा धारा 144 लगाई गई है। परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई भी फोटोस्टेट की दुकान इस दौरान खुली नहीं रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button