
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शुरू, 10वीं व 12वीं के 6 लाख 32 हजार परीक्षार्थियों ले रहे हिस्सा
मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 7 कंट्रोल रूम स्थापित, स्कूल ड्रैस में पहचान पत्र के साथ ही एंट्री
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं आज सोमवार से शुरू हो गई। इन परीक्षाओं में 10वीं व 12वी कक्षा के 6 लाख 32 हजार परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे। परीक्षाओं का संचालन दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक किया जा रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन भिवानी जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षाओं के संचालन का मुआयना किया। आज शुरू हुई परीक्षाओं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 27 मार्च तक चलेंगी। पहले दिन कक्षा बोर्ड की विभिन्न वोकेशनल विषयों की परीक्षाएं शुरू हुई। बोर्ड चेयरमैन वीपी यादव ने परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सर्वप्रथम बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं दे रहे परीक्षार्थियों को बेहतर परीक्षाएं देने के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि उन्हे उम्मीद है कि वर्ष भर छात्र-छात्राओं ने बेहतर तरीके से तैयारी की होगी तथा इसी तैयारी को वे परीक्षा में परीक्षा के दौरान जाहिर करेंगे। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में प्रदेश भर में कुल 1475 परीक्षा केंद्रों पर करीबन 6 लाख 32 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीसीटीवी कैमरो व कंट्रोल व कमांड सैंटर के माध्यम से नजर रखी जा रही है। पूरे प्रदेश में सात सैंटर विभिन्न जिलों में बनाए गए है। उन्होंने बताया कि बोर्ड इतिहास में पहली बार परीक्षाओं में क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करवाया जा सकें। इस मौके पर बोर्ड चेयरमैन ने बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों व अधिकारियों को सामूहिक रूप से परीक्षा से पहले नकल रहित परीक्षाओं के संचालन की शपथ भी दिलवाई।
इस मौके पर भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी रामोतार शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए सुप्रीडेंट, ड्यूटी दे रहे अध्यापकों व सुपरवाईजर को प्रशिक्षण के बाद परीक्षाएं शुरू हुई है। भिवानी जिला में 78 सैंटर बनाए गए है। उन्होंने बताया कि पहली बार प्रश्र पत्रों पर क्यूआर कोड लगाया गया है। इससे यदि कोई भी विद्यार्थी या जिस भी सैंटर से प्रश्र पत्र परीक्षा केंद्र से बाहर भेजा जाएगा, उसको लीक करने वालों का पता तुरंत लग पाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि अबकी बार नकल पर पूर्णतया अंकुश लगेगा। वही परीक्षा देने पहुंची छात्राओं ने कहा कि उनकी परीक्षा को लेकर वर्ष भर पूरी तैयारी की है। आज वे परीक्षा देने पहुंची है तथा नकल रहित परीक्षाओं का संचालन हो रहा है। इसके लिए भी छात्राओं ने बोर्ड का धन्यवाद किया।