दिल्ली एनसीआरपंजाबराजस्थानराज्यहरियाणाहिमाचल

5 हजार ने किया विजिट, बिल्डर बोले : हर 6 माह में हों ऐसे आयोजन

द ट्रिब्यून रियल एस्टेट एक्सपो 2023 को मिला शानदार रिस्पांस

चंडीगढ़, 26 फरवरी

माना सारा दिन दुनिया में बेफ्रिक होकर घूमता हूं मैं,

पर शाम होने पर घर पहुंच कर ही सुकून पाता हूं मैं…।

मन के इन भावों की अभिव्यक्ति उस दुनिया के लिए है, जिसे घर कहते हैं। सेक्टर-34 के मेला ग्राउंड में द ट्रिब्यून रियल एक्सपो 2023 के तीसरे दिन रविवार को ज्यादातर प्रॉपर्टी सर्चर की यही फीलिंग सामने आई। अंतिम दिन तक ट्राईसिटी से 5 हजार के करीब विजिटर्स ने प्रॉपर्टी के बारे में पूछताछ की और संबंधित बिल्डरों से संपर्क साधा। ट्राईसिटी और पंजाब से जुड़े बिल्डरों के इसे जमावड़े से जहां रियल एस्टेट में तेजी का बड़ा रुझान दिखा है, वहीं यहां पहुंच कर प्रॉपर्टी सर्च कर रहे लोगों को अल्टीमेट डेस्टिनेशन की तलाश भी पूरी होती दिखी है। तीसरे दिन प्रॉपर्टी एक्सपो में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी सर्च करने के लिए काफी इंक्वायरी आई हैं। इस दौरान अफोर्डेबल होम्स, प्लाॅट, विला, स्टूडियो अपार्टमेंट, फ्लैट, टाउनशिप, कमर्शियल यूनिट, वेयर हाउस, रेडी टू शिफ्ट प्रोजेक्ट आदि के लिए प्रॉपर्टी सर्च कर रहे लोगों को काफी इच्छुक देखा गया। द ट्रिब्यून समूह की ओर से एक्सपो के आयोजन को सराहा गया।

बुकिंग कराने पर गिफ्ट :

विजन होम्स से पूजा ने बताया कि उनका रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट जीरकपुर में है, जहां 31 मार्च तक प्लॉट या फ्लैट बुक करने पर स्कूटी, वॉशिंग मशीन और आईफोन के गिफ्ट कस्टमर को दिए जाएंगे। ऑर्बिट सिग्नेचर वॉक जीरकपुर में 25 लाख से लेकर 2 करोड़ तक की कमर्शियल यूनिट लेकर आया है। डाउन टाउन मोहाली ने सेक्टर-62 में कमर्शियल प्रोजेक्ट पेश किया है। यहां सोहो, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मल्टीपलेक्स, ऑफिस स्पेस उपलब्ध होगा।

एक्सपो में एशियन फाइन सीमेंट कंपनी ने डयूराटोन सीमेंट पेश किया, जिसे कंपनी अधिकारी आकाश खरे ने दूसरी सीमेंट कंपनियों की तुलना में एडवांस तकनीक बेस बताया।

द ट्रिब्यून ग्रुप का शानदार एफर्ट : रूपिंदर सिंह

साहिब बिल्डटेक के डायरेक्टर रूपिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें काफी जेनुअन इंक्वायरी मिली हैं, इंवेस्टमेंट के नजरिए से काफी लोगों ने संपर्क किया है। इसमें द ट्रिब्यून ग्रुप का शानदार एफर्ट है, मेरी राय है कि हर 6 महीने में ऐसा आयोजन होना चाहिए। इससे ट्राईसिटी में प्रॉपर्टी खरीदने के इच्छुक लोगों को सही गाइडेंस मिलेगी। हमारे नए कस्टमर भी बने हैं, हमें दिल्ली, फरीदाबाद आदि दूर के शहरों से आए लोगों ने भी संपर्क किया है। शाम के समय इंवेस्टर की ओर से ज्यादा इंक्वायरी आईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button