दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

प्रशासन और एमसी के खिलाफ क्रमिक संघर्ष का ऐलान

ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एम्प्लॉईज एंड वर्कर्स की कार्यकारिणी की मीटिंग मांगों के समर्थन में सुरमुख सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर 23 की नर्सरी में हुई। कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रशासन और एमसी के अधिकारियों पर जायज़ मांगों को पूरा न करने का आरोप लगाया।

मीटिंग में पदाधिकारियों ने कहा कि यूटी कर्मचारियों की मांगों की प्रशासन और एमसी अनदेखी कर रहा है जिस कारण कर्मचारी वर्ग में बहुत रोष है। मीटिंग में सर्वसमिति से फैसला लिया गया कि मांगें पूरी करवाने के लिए कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले क्रमिक धरना प्रदर्शन करेंगे। अगर फिर भी मांगें पूरी नहीं हुई तो मई में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए कन्वीनर अश्वनी कुमार, चेयरमैन सुरमुख सिंह, पैटर्न राजा राम, सरवन कुमार ने बताया कि प्रशासन और नगर निगम कर्मचारियों की जायज़ मांगों को पूरा नहीं कर रहे जिस कारण कर्मचारियों को प्रदर्शन का फैसला करना पड़ा। मीटिंग में अश्वनी कुमार, सुरमुख सिंह, राजा राम, सरवन कुमार, संजय दुहान, राजिंद्र सिंह, लालजीत, कमल कुमार, सतविंदर कुमार, रविन्द्र बिंदु, नरेंद्र चौधरी, कुलदीप सिंह, महिपाल, मुथु स्वामी, नछत्तर सिंह और अन्य ने विचार रखे।

उपायुक्त कार्यालय में डाला पड़ाव

पंचकूला (हप्र) :पंचकूला में सोमवार को सीटू पंचकूला के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया और सरकार पर मांगो को न मानने पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। सोमवार को सीटू पंचकूला के नेतृत्व में सभी संगठनों के सदस्य सैकड़ों की संख्या में शहीद स्मारक पार्क सेक्टर 2 में सीटू जिला प्रधान रमा की अध्यक्षता में एकत्रित हुए। इस मौके पर मंच का संचालन जिला सचिव लच्छी राम ने किया। वहां एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सरवन जांगड़ा, किसान नेता कर्म चन्द कामी, रणधीर सिंह साथी, स्टूडेंट फेडरेशन के जिला संयोजक अक्षय, आशा वर्कर की नेता सुमन, मिड डे मील वर्कर की नेता जसवीर, निर्माण मजदूरों के नेता मेहर चन्द, खुशी राम ने संबोधित किया। उसके बाद सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और वहां पड़ाव डाल कर बैठ गए। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन दिया। मजिस्ट्रेट ने आश्वाशन दिया कि मार्च में संबंधित अधिकारियों के साथ उनकी मीटिंग करवा दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button