
मांग पूरी होने पर युवा कांग्रेस ने रेलवे स्टेशन में मनाया जश्न
युवा कांग्रेस ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर निशुल्क पिक एंड ड्रॉप की सुविधा का समय बढ़ाने संबंधी अपनी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर सोमवार को जश्न मनाते हुए मिठाई बांटी। गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन द्वारा युवा कांग्रेस की मांग को पूरा करते हुए मुफ्त पिक एंड ड्राप का समय 6 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया है। इसके चलते अब लोगों को रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट तक फ्री वाहन पार्किंग की सुविधा मिलेगी। अब गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए 10 मिनट की मुफ्त के बाद 10-30 मिनट के लिए 50 रुपये और 1 घंटे तक के लिए 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा। कमर्शियल वाहनों से पहले 15 मिनट के लिए 30 रुपए शुल्क पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ के और 1 घंटे तक के लिए 50 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मनोज लुबाना ने बताया कि चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने पिछले कई दिन से इस मांग को लेकर रेलवे प्रशासन से चर्चा की और इसके लिए कई आंदोलन भी किए, तब जाकर आखिर रेलवे प्रशासन को उनकी बात माननी पड़ी और इस जन हितैषी निर्णय के लिए विवश होना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह जीत महज युवा कांग्रेस की ही नहीं बल्कि तमाम जनता की जीत है और इस जीत की खुशी बांटने के लिए हम यहां आए हैं। इस अवसर पर मनोज लुबाना के साथ मोहम्मद सुलेमान, मुकेश चौधरी, अमृतलाल, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद सलीम, हरभजन सिंह, मोहम्मद कासिम, प्रीति गुप्ता, लवली ठाकुर, हरमन जस्सर, अंश उपाध्याय, सुरिंदर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।