
दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा
डिप्टी मेयर ने किया जिम का उद्घाटन
मौली जागरां गांव में सोमवार को ओपन एयर जिम का शुभारंभ वार्ड-8 के पार्षद व डिप्टी मेयर हरजीत सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं का तंदुरुस्त बनाने के लिए जिम अति आवश्यक है, इसलिए यहां आज जिम का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर मंडल-8 के प्रधान अवतार सिंह, गुरचरण सिंह, युवा मोर्चा के प्रधान गौरव, जॉनी खान, गुरुदेवी, पोली, रुल्दा सिंह आदि गांववासी भी मौजूद रहे।