
सिद्धू ने बिजली कटौती के मुद्दे पर पंजाब की आप सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
गर्मी बढ़ने के साथ देश में बिजली कटौती की समस्या भी विकराल होती जा रही है। बिजली कटौती के पीछे कोयले की कमी वजह बताई जा रही है। हालांकि केंद्र सरकार का कहना है कि देश में पर्याप्त कोयला भंडार है और बिजली कटौती की पीछे कोयले की कमी वाला तर्क सही नहीं है।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश से लेकर पंजाब जैसे सूबों से बिजली कटौती की खबरें आ रही हैं। उपभोक्ता सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बिजली कटौती के बहाने पंजाब की AAP सरकार को घेरा है।
सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन (PSPCL) का बिजली कटौती से जुड़े एक सर्कुलर का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ‘पंजाब में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती हो रही है, किसानों को दो घंटे से भी कम बिजली…परेशानी जैसी दिख रही है, उससे भी गंभीर है।’ उन्होंने आप को घेरते हुए एक शेर भी साझा किया और लिखा, ‘एक मौका आप को, न दिन में बिजली ना रात को…।’
नवजोत सिंह सिद्धू के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। नामदेव सूर्यवंशी नाम के यूजर ने लिखा, ‘पाजी, आपने भी अपने घोषणापत्र में मुफ्त बिजली का वादा किया था, आज के वक्त में कुछ भी फ्री नहीं है…।’ नारायण आचार्य नाम के यूजर ने सिद्धू की चुटकी लेते हुए उन्हें उसी अंदाज में जवाब दिया और लिखा, ‘अभी से मेहनत कर लो, अगली बारी सिद्धू जी की सरदारी। ठोको ताली।’