
Dog Boarding Service । कुत्तों की देखभाल कर महिला कमा रही लाखों रुपये, आर्थिक तंगी से परेशान होकर शुरू की थी साइड जॉब
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 साल की फ्रैंसिस्का हेनरी पर 10 लाख रूपये का कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए वह फूल टाइम नौकरी के साथ पार्ट टाइम काम भी कर रही थी। दोनों नौकरियों से भी जब फ्रैंसिस्का को पर्याप्त पैसे नहीं मिले तो उन्होंने गूगल पर पैसे कमाने के तरीके ढूंढ़ने शुरू किए, जहाँ उन्हें डॉग बोर्डिंग के बारे में पता चला। फ्रैंसिस्का ने साल 2016 में डॉग बोर्डिंग का पार्ट टाइम काम शुरू किया। इस काम से उन्होंने पैसे कमाए कि उनका 10 लाख का कर्जा महज डेढ़ साल में खत्म हो गया।
फ्रैंसिस्का हेनरी ने बताया कि गूगल पर पैसे कमाने के तरीके ढूंढ़ने के दौरान मुझे डॉग बोर्डिंग के बारे में पता चला था। इस काम को शुरू करने की सोची और इसमें मुझे मेरी बेटी का भी साथ मिला। वह हमेशा से एक कुत्ता पालना चाहती थी। मेरी इस पार्ट टाइम जॉब से उसे कुत्तों के साथ समय बिताने का समय मिल जाता था और घर के लिए आर्थिक मदद भी मिल जाती थी वो भी किसी दबाब के बिना। हमारी सर्विस में कुत्तों को टहलाने-घुमाने से लेकर उन्हें रात को घर पर रखना शामिल था। इस काम को शुरू करने के पहले साल में हमने तीन लाख रुपये की कमाई की। फिर वेबसाइट बनाकर लोगों को अपनी सर्विस ऑफर करनी शुरू की। बता दें, फ्रैंसिस्का अपने इलाके की मशहूर डॉग बोर्डर बन चुकी हैं।