
जुलाई-अगस्त से शुरू हो जाएगी हरियाणा की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
हरियाणा की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन का रास्ता साफ हो गया है। अगले शैक्षणिक सत्र से यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। यानी जुलाई-अगस्त में सोनीपत के राई में बनाई गई इस यूनिवर्सिटी में कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी। फिलहाल यूनिवर्सिटी के लिए मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, राई के कैम्पस का ही इस्तेमाल होगा। आने वाले दिनों में प्रशासनिक भवन के अलावा अन्य बिल्डिंग का भी निर्माण होगा।
सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी एसएस देशवाल को सरकार यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर नियुक्त कर चुकी है। देशवाल यूनिवर्सिटी को लेकर काम शुरू कर चुके हैं। उनकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठकें हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री द्वारा 23 फरवरी को पेश किए गए गठबंधन सरकार के वार्षिक बजट में यूनिवर्सिटी के लिए भी अलग से पैसों का प्रबंध किया गया है।
सोनीपत निगम के जेई और जुलाना पालिका के सचिव सस्पेंड
मुख्यमंत्री ने कार्य में कोताही बरतने पर सख्त संज्ञान लेते हुए सोनीपत नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता (जेई) गौरव गुलिया तथा जुलाना नगर पालिका के सचिव ललित गोयल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को चंडीगढ़ में ‘नगर दर्शन पोर्टल’ की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ़ कमल गुप्ता उपस्थित थे। सीएम ने नगर दर्शन पोर्टल पर शहरी निकायों से संबंधित नागरिकों द्वारा विकास कार्यों से संबंधित भेजी गई मांगों और उन पर चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से समीक्षा कर रहे थे।