
दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा
हिसार के शूटर खिलाड़ी पर केस दर्ज
नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया (एनआरएआई) के नियमों का उल्लंघन करके स्लोवेनिया से कई हथियार आयात करके भारत के कई स्थानों पर बेचने के मामले में पुलिस ने शूटर खिलाड़ी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। इससे पूर्व हिसार के उपायुक्त ने इस मामले का संज्ञान लेकर शूटर का खेल श्रेणी का शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिया था। पुलिस ने बताया कि इस बारे में उपायुक्त कार्यालय के पीएलए ब्रांच के विनोद कुमार की शिकायत पर पटेल नगर निवासी शूटर चिराग कुमार सरदाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि चिराग कुमार सरदाना ने स्वयं को रिनाउंड शूटर बताया और बिना परमिट लिए स्लोवेनिया से कई हथियार मंगाकर भारत के कई स्थानों पर बेच दिए।