
प्रदेश से भाजपा के कुशासन की उल्टी गिनती शुरू : भूपेंद्र हुड्डा
विधायक, मेयर के साथ पूर्व सीएम से मिले कांग्रेस नेता
विधायक सुरेंद्र पंवार, मेयर निखिल मदान ने मंगलवार को सोनीपत नगर निगम में नवनिर्वाचित
सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत व सभी निगम पार्षदों को साथ लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उनके नई दिल्ली आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। हुड्डा ने सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर व सभी निगम पार्षदों को शानदार जीत पर बधाई दी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विजयी होने के लिए सदन में पर्याप्त संख्या बल के बावजूद भाजपा प्रत्याशियों की हार होना इस बात का परिचायक है कि आज आम जनता के साथ-साथ भाजपा के जनप्रतिनिधि भी सरकार की कार्यशैली से खुश नहीं हैं। इसी के चलते रोजाना भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की जीत होना इस बात का संकेत है कि भाजपा का कुशासन अब खत्म होने वाला है और आगामी चुनावों में कांग्रेस की जन हितैषी सरकार बनने वाली है।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कांग्रेस की जीत का श्रेय भूपेंद्र सिंह हुड्डा को देते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद शहर के विकास को और गति मिलेगी। नव निर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर अब मेयर निखिल मदान के साथ मिलकर सोनीपत का भरपूर विकास करवाएंगे।
मेयर निखिल मदान ने कहा कि नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की जीत कांग्रेस पार्षदों की एकजुटता का परिणाम है जिन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिए गए संदेश का पालन किया और चुनाव में विजय हासिल की।
इस दौरान पार्षद बिजेंद्र मलिक, पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, पार्षद नीतू दहिया, पार्षद सूर्या दहिया, पार्षद रेनू सैनी, पार्षद नवीन तंवर, पार्षद मोनिका नागर, सुरेंद्र छिक्कारा, अर्जुन दहिया, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ललित पंवार समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।