
सरकार पेयजल तक मुहैया नहीं करा सकी, उसे सत्ता में रहने का हक नहीं
परिवर्तन पदयात्रा में गुरुग्राम पहुंचे अभय सिंह चौटाला, कहा-
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में उनकी पार्टी 50 प्रतिशत युवाओं को टिकट देगी। चौधरी देवी लाल ने भी बहुत से लोगों को विधानसभा में भेजने का काम किया। अब उनकी पार्टी से गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए ऊर्जावान एवं काबिल नौजवानों को टिकट देकर हरियाणा में 2024 में युवाओं की सरकार बनाएगी।
उन्होंने पांचवें दिन मेवात के गांव घासेड़ा से अपनी परिवर्तन पदयात्रा की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि जो सरकार पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को नहीं दे सकती है, उसे सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने मेवात से जाकिर हुसैन को घर बैठे विधानसभा में भेजने का काम किया। आज ऐसे लोग सत्ता के लालच में दूसरे पाले में चले गए हैं और ऐसे लोगों ने अपने धर्म के साथ भी अन्याय किया है। ऐसे लोगों को मेवात की जनता कभी माफ नहीं करेगी और 2024 में जनता हिसाब जरूर लेगी।
यात्रा में दिख रहा जोश
इनेलो नेता ने कहा कि 1986 में चौधरी देवी लाल ने भी हरियाणा में न्याय युद्ध चलाया था और 1987 के चुनाव में हरियाणा में बड़ा बदलाव आया था। आज ‘परिवर्तन पदयात्रा’ में भी वैसा ही जोश और उत्साह नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के मूड से यह जाहिर हो गया है कि अब बदलाव आने वाला है। जनता इस बेरहम और तानाशाह सरकार को जल्द ही सत्ता से दूर कर देगी। इसके साथ ही अभय ने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि भाजपा सत्ता से दूर हो और कांग्रेस सत्ता के नजदीक न आने पाए।
इन मुद्दों पर सरकार को घेरा
इनेलो नेता ने आंकड़ों और तथ्यों के साथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के मुख्यमंत्री रहते हुए हरियाणा का बजट एक हजार करोड़ रुपए था। उस समय युवाओं को बेरोजगारी भत्ता व बुजुर्गों को समय पर पैंशन दी जाती थी। आज स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति खराब है। अस्पताल में चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं और मरीजों के लिए दवाइयां नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार पद खाली हैं तो शिक्षकों के 23 हजार से अधिक पद खाली हैं।