
समारोह में डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी, नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना
गांव मकड़ानी की पंचायत ने लिया फैसला
अब किसी भी समारोह में डीजे बजाने पर गांव मकडानी में पूर्णतया पाबंदी रहेगी। वहीं आपसी भाईचारा कायम करने का संकल्प लेते हुए पंचायत ने कई अहम फैसले लिए। साथ ही नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए गांव की पंचायत द्वारा कमेटी का गठन किया गया। गांव मकड़ानी में मंगलवार को सरपंच सचिन फौगाट की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में समाज को एकजुट रहने, आपसी भाईचारा कायम रखने व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाने सहित कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए। करीब दो घंटे चली पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि गांव में शादी-समारोह या किसी अन्य कार्यक्रम में डीजे पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। इसके अलावा सभा के दौरान यह निश्चित किया गया कि आज के हालातों को देखते हुए सभी को आपस में मिलकर गांव के विकास के लिए आगे आना चाहिए। गांव के बुजुर्ग व युवा इस दिशा में खास कर आगे आकर काम करें।