दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

गुरुग्राम के ग्रामीण अंचल में 44 स्कूलों को मिले स्मार्ट क्लास रूम

सरकारी स्कूलों में आएगी डिजिटल क्रांति

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम के माध्यम से शिक्षा देने के लिए व निपुण हरियाणा मिशन को मजबूत करने के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग, लोटस पेटल चैरिटेबल फाउंडेशन व पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग एंड फाइनेंस ने एक अनोखी पहल की है। इसके तहत जिला के 44 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूप बनाए गए हैं।इसकी शुरुआत जिले के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय बजघेड़ा में मुख्य अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि बाला अहलावत ने स्मार्ट क्लास रूम का रिबन काटकर की। इस अवसर पर लोटस पेटल फाउंडेशन की सह-संस्थापक और सीटीओ सलोनी भारद्वाज, परमजीत कालरा, जिले के निपुण हरियाणा मिशन के जिला नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा, बजघेड़ा गांव के सरपंच श्रीनिवास राणा सोनू, प्राचार्या चंचल नोहरिया, कुसुमलता हेड टीचर, एलएलएफ फाउंडेशन से उषा सोलंकी भी मौजूद रहे।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि बाला अहलावत ने कंप्यूटर का बटन दबाकर 44 स्कूलों में ई-अवसंरचनात्मक प्रतिष्ठानों या स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया गया। राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित राष्ट्रीय अवॉर्डी शिक्षक व जिला समन्वयक मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि ई-लर्निंग कार्यक्रम विद्या सहयोग में सोहना ब्लॉक में 7 और गुरुग्राम ब्लॉक में 37 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में इसकी शुरुआत की गई है। लोटस पेटल फाउंडेशन की सह संस्थापक सलोनी भारद्वाज ने बताया कि 44 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में ई-लर्निग इंफ्रास्ट्रक्चर लगभग 1400 वंचित बच्चों के सीखने की खाई को पाटने में मदद करेगा। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि बाला अहलावत ने कहा कि इसके माध्यम से विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर प्रदान करके छात्रों के बीच मूलभूत शिक्षा को बढ़ावा देना मुख्य लक्ष्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button