दिल्ली एनसीआरदेश-दुनियाराज्यहरियाणा

देशभर की हस्तशिल्प कला से रूबरू हो रहे कुरुक्षेत्रवासी

महाबीर गुड्डू ने की शिल्प मेले में शिरकत, कलाकारों की कला को सराहा

हरियाणा कला परिषद के प्रांगण में आयोजित दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार में तीसरे दिन भी पर्यटक शिल्पकारों से सामान खरीदने भारी संख्या में पहुंचे।

सैलानी जहां खान-पान की दुकानों पर पहुंच रहे थे तो वहीं घर की शोभा बढ़ाने के लिये कला कीर्ति भवन में लगे शिल्प मेले में पहुंचकर जमकर खरीदारी कर रहे थे। हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक तथा राष्ट्रपति के कर-कमलों से संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लोक कलाकार महाबीर गुड्डू ने भी मेले में शिरकत की। हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन तथा अन्य ने पुष्पगुच्छ भेंटकर महाबीर गुड्डू को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड मिलने पर बधाई दी।

हस्तशिल्प विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार तथा महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र सुडियाकुंआ गोरखपुर के सहयोग से हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित शिल्प बाजार में महाबीर गुड्डू ने देशभर से आए हुए शिल्पकारों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं मधुबनी पेंटिग और आसाम के केन बेम्बो से बने शिल्पों की भरपूर प्रशंसा की। महाबीर गुड्डू ने राजेश जांगड़ा व उनके विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कला प्रदर्शनी की भी भरपूर सराहना की। कला प्रदर्शनी में विभिन्न माध्यमों जैसे लकड़ी, पेपरमैशी, वेस्ट मैटीरियल आदि से बने चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। 26 फरवरी से शुरू हुए शिल्प मेले में शाम को एक अलग ही छटा देखने को मिलती है।

जहां एक ओर खरीददार अपनी मनपसंद वस्तुओं को खरीद रहे हैं, वहीं कला परिषद के परिसर में लगे झूलों पर भी बच्चे भरपूर आनंद ले रहे है। इसके अलावा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला की ओर से कच्ची घोड़ी के कलाकार भी दर्शकों को अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर देते हैं।

वहीं बहुरूपिये कलाकार भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए पर्यटकों का खूब मनोरंजन कर रहे है। इसके अलावा स्टिक वाक्कर भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button