दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

‘छात्र के लिए पढ़ाई ही देश सेवा’

राजकीय माध्यमिक विद्यालय नीमवाला में ब्रह्म कल्याण समिति द्वारा छात्रों को स्टेशनरी वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सेवानिवृत्त जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलीप सिंह ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्क्षता समिति के प्रधान महीपाल कौशिक ने की।मंच संचालन समिति के महासचिव मा. जोगीराम ने किया। सेवानिवृत्त जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलीप सिंह ने कहा कि मानव सेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं है और ब्रह्मï कल्याण समिति इस दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय छोटा नहीं है बल्कि यहां के छात्रों व टीचरों का लक्ष्य बढ़ा है। समिति के प्रधान महीपाल कौशिक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र के लिए पढ़ाई ही देश सेवा है। मनुष्य शिक्षा के माध्यम से अपना जीवन बदल सकता है। समिति के संरक्षक रतन लाल शर्मा ने टीचरों से आह्वान किया कि वे बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी दें ताकि एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके। जीवन रक्षक दल के प्रधान राजू डोहर ने बच्चों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

समिति के महासचिव जोगीराम ने कहा कि इस स्कूल से उनकी पुराने यादें जुड़ी हुई हैं। न केवल उनकी समिति के प्रधान महीपाल कौशिक इस स्कूल में पढ़े हैं बल्कि उन्होंने स्वयं इस स्कूल में शिक्षा दी है। स्कूल के मुख्य शिक्षक लख्मीचंद ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर उनके कपिस्थल नंदी गौशाला के प्रधान शमशेर छौत, सरपंच राजाराम, समिति के उपप्रधान शिवकुमार, कोषाध्यक्ष सतबीर थुआ, रामजवारी, डा. गौरव, अशोक कुमार, पवन, फूल कुमार शास्त्री, सतीश आदि भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button