
कालूआना खरीफ चैनल : डॉ. केवी सिंह ने नक्शा तब्दीली के लगाये आरोप
पूर्व ओएसडी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह कहा कि डबवाली के विधायक अमित सिहाग नशे के खिलाफ निरंतर लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधायक ने विधानसभा में 4 नवंबर, 2019 को अपने पहले भाषण में जवानी बचाओ किसानी बचाओ का नारा दिया था और नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करके कार्रवाई की गुहार लगाई थी, लेकिन सरकार ने न डबवाली को पुलिस जिला घोषित किया और न ही शहर में नशा मुक्ति केंद्र बनाया। विधायक नशे के साथ-साथ किसानी को बचाने के लिए भी लड़ाई लड़ रहे हैं। विधानसभा में उन्होंने कालूआना खरीफ चैनल को बनाए जाने की मांग उठाई, जिसे पहले सरकार ने मंजूरी नहीं दी और जब मंजूरी दी तो सूत्रों से पता चला है कि किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए उसके नक्शे में बदलाव कर दिया गया है और अनेक गांवों के किसानों को सिंचाई के पानी से वंचित कर दिया है। वह गांव अहमदपुर दारेवाला में श्री राधा कृष्ण गौशाला में श्रीराम कथा श्रवण करने पहुंचे थे।