
प्रापर्टी के टुकड़ों की रजिस्ट्री को खोलने की मांग
प्रॉपर्टी डीलर्स एवं एडवाइजर एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट रमेश खुराना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार रोहतक के मार्फत दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रॉपर्टी की टुकड़ोंं की रजिस्ट्री को खोलने के लिए मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद आज तक शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुरानी कॉलोनियों की टुकड़ों के अंदर रजिस्ट्री कराने में समस्याएं आ रही हैं। जब लोग तहसील कार्यालय जाते हैं, तो उन्हें टुकड़ों की रजिस्ट्री कराने के लिए टोकन ही नहीं मिलता, जो लोगों की मुख्य समस्या का कारण बनता हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन एक्ट में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि जब विक्रेता और क्रेता दोनों आपसी सहमति से रजिस्ट्री के लिए प्रॉपटी बैनामा करवाना चाहते है तो रजिस्ट्रेशन पर कोई पांबदी नहीं होनी चाहिए। परंतु सरकार ने अपने मनमाने तरीकों से प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर रोक लगा रखी है, जोकि सरासर गलत है।