
प्रदर्शन कर आयुक्त, पार्षदों के फूंके पुतले
मनीमाजरा में लग रही फड़ियों से दुकानदार खफा
मनीमाजरा इलाके में लग रही अवैध फड़ियों के खिलाफ दुकानदारों के सब्र का बांध बुधवार को टूट गया। मनीमाजरा व्यापार मंडल के बैनर तले शहर के सैकड़ों दुकानदारों ने व्यापार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह और जनता रेहड़ी मार्केट के प्रधान वसीम मोहम्मद के नेतृत्व में लोकल बस स्टैंड पर सड़क जाम कर नगर निगम की आयुक्त आनंदिता मित्रा, वार्ड नंबर 5 की पार्षद दर्शना रानी और वार्ड नंबर 6 की पार्षद एवं पूर्व मेयर सरबजीत कौर का पुतला फूंक कर विरोध जताया।
व्यापार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह ने आरोप लगाते कहा कि मनीमाजरा में लोकल बस स्टैंड, मोटर मार्केट, शांति नगर, राणा हवेली चौक, गोबिंदपुरा, मार्डन हाऊसिंग कांप्लेक्स में सरेआम रेहड़ी फड़ी सड़कों, फुटपाथों पर लगाई जा रही हैं जिसे विभाग नहीं हटाता जबकि मनीमाजरा के दुकानदारों के चालान करके उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फड़ी वाले रोजाना हजारों रुपए के फ्रूट, कपड़े बेचते हैं लेकिन कोई भी जीएसटी या टैक्स नहीं भरता, जबकि दुकानदार टैक्स भी भरते हैं और जीएसटी भी देते हैं। इसके अलावा दुकानों का किराया भी देते हैं। लेकिन फिर भी विभाग उन्हें परेशान करता है।
उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल ने एक सप्ताह पूर्व धरना व प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी जिसके बाद नगर निगम प्रशासन ने अस्पताल, स्कूल और कब्रिस्तान के फुटपाथ पर लग रही फड़ियों को हटवा दिया, लेकिन अभी भी कोरोना नियमों की आड़ में शहर में फल, सब्जी, गन्ने का जूस व अन्य फड़ियां लग रही हैं जिनके खिलाफ विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है, जबकि कोरोनाकाल खत्म हुए साल हो गया और आम जनजीवन सुचारू रूप से चल रहा है। जनता मार्केट के प्रधान वसीम मोहम्मद ने कहा कि इंफोर्समेंट विभाग जानबूझ कर फड़ी वालों को नहीं हटाता।
शहर के दुकानदारों ने कहा कि अगर कार्रवाई न हुई तो यह प्रदर्शन भविष्य में भी जारी रहेगा। इस मौके पर मनीमाजरा के दुकानदारों श्याम लाल मौड़, आरपी शर्मा, मतलूब खान, अनिल वर्मा ने भी निगम प्रशासन की फड़ी वालों को न हटाने की निंदा की। मौके पर पुलिस बल भी तैनात था।