
भाजपा लोकतंत्र के लिए खतरा , एकजुट हो विपक्ष
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने बुधवार को कहा कि देश में लोकतंत्र के लिए भाजपा बड़ा खतरा है। देश की जनता जागे और सभी विपक्षी दल एकजुट हों और देश में विकास, शांति व सौहार्द के लिए तेलंगाना मॉडल लागू करवाएं। चढ़नी ने बताया कि तेलंगाना में किसानों को 10 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रतिवर्ष दिया जाता है। हर किसान का 5 लाख रुपए तक का निशुल्क बीमा, कृषि के लिए बिजली, पानी मुफ्त, दलित बेरोजगारों के लिए कारोबार के लिए 10 लाख रुपए अनुदान देने जैसी योजनाएं लागू की गई हैं। तेलंगाना में सारी नीतियां देश के आम नागरिकों, किसानों, मजदूरों, दलितों के लिए बनाकर उन्हें उन्नत व खुशहाल बनाने का काम किया है, जबकि केंद्र सरकार की नीतियों से केवल कारपोरेट को ही लाभ हो रहा है। यह नीतियां तभी लागू होनी संभव हैं जब के.चंद्रशेखर राव जैसा नेता प्रधानमंंत्री की कुर्सी पर बैठे। इसके लिए भाजपा को सत्ता से बाहर करना होगा। भाकियू नेता ने किसान नेता सतनाम सिंह बहरू ने नेता पर सरकारी एजेंसियों की छापामारी को दु:खदाई बनाया। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया जैसे ईमानदार नेता को अगर इस प्रकार परेशान किया जाएगा तो देश के लिए काम कौन करेगा। समय की मांग है कि सभी विपक्षी दल व सामाजिक संगठन एक मंच पर एकत्रित हो जायें वर्ना भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करते हुए विपक्ष और आंदोलनकारी सामाजिक संगठनों को षडयंत्र रचकर खत्म करेंगे।