
दूसरे दिन भी सील रहा डीसी कार्यालय का मुख्य गेट
जिला के किसानों की खराब हुई फसलों के बकाया मुआवजा 258 करोड़ सहित किसानों की अन्य मांगों को मनवाने के लिए 6 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे गांव डिंग मंडी के 68 वर्षीय किसान ओमप्रकाश को पुलिस मंगलवार सुबह 3 बजे उठा कर ले गई थी। भारतीय किसान एकता बीकेई अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि ऐसा करके जिला प्रशासन ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है। जिला प्रशासन ने एफसीआर के साथ उनकी बैठक करवाने का भरोसा दिलाया था और चंडीगढ़ मीटिंग में जाने वाले पांच किसानों के नाम भी मांगे थे। उन्होंने कहा कि किसानों ने जिला प्रशासन पर भरोसा जताते हुए ताऊ ओमप्रकाश की सुरक्षा को थोड़ा ढीला छोड़ दिया और उनके इसी विश्वास का फायदा उठा कर पुलिस ताऊ ओमप्रकाश को उठा कर ले गई। इस घटना के बाद गुस्साए किसानों ने डीसी दफ्तर के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों लगाकर मुख्य गेट को सील कर दिया, जो दूसरे दिन भी जाम रहा। ओमप्रकाश का धरना स्थल से उठाने के विरोध में पूरा दिन किसानों ने भूख हड़ताल रखी। ओमप्रकाश को वापस मोर्चे पर लाने के लिए किसान जब पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन से बात करने पहुंचे तो एसपी सिरसा किसानों से बात करने नहीं आए।