दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

भाजपा ने बगैर भेदभाव हर हलके में कराया समान विकास: मनोहर लाल

बल्लभगढ़ हलके को 39 करोड़ 70 लाख की लागत से तैयार तीन परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजा नाहर सिंह की नगरी बल्लभगढ़ में बृहस्पतिवार को 39 करोड़ 70 लाख की लागत से तैयार 3 परियोजनाओं का उद्घाटन कर क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी। वहीं, बल्लभगढ़ की कालोनियां जिन्हें वैध करने के दस्तावेज सरकार के पास भेजे गए थे, को वैध करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की। उन्होंने कहा कि अब इन काॅलोनियों में सरकार द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2014 में जब सत्ता संभाली थी तो एक संकल्प लिया था कि हर विधानसभा क्षेत्र में समान विकास करवाएंगे। 8 वर्ष के कार्यकाल में हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के प्रदेश की हर विधानसभा में नई-नई परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि यह काल ऐसे शासन के तौर पर जाना जाएगा जब व्यवस्था में सुधार हुआ। विवादों का समाधान हुआ।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल 11 करोड़ रुपये की धनराशि से बने बल्लभगढ़ के उपमंडलीय कार्यालय परिसर, लगभग 27 करोड़ रुपये की धनराशि से बने स्वर्गीय सुषमा स्वराज कन्या महाविद्यालय और लगभग एक करोड़ 70 लाख रुपये की धनराशि से रानी की छतरी के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करने के बाद बल्लभगढ़ के विधायक एवं प्रदेश में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, विधायक सीमा त्रिखा, नरेन्द्र गुप्ता, राजेश नागर, नयनपाल रावत, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर निगम के निर्वतमान उपमहापौर मनमोहन गर्ग, पूर्व विधायक राजेन्द्र बीसला, हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, संदीप जोशी, वरिष्ठ नेता टिपरचंद शर्मा विशेष तौर से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने उपमंडलीय कार्यालय परिसर व रानी की छतरी का दौरा किया और कहा कि यह उपमंडलीय कार्यालय, जिला उपायुक्त के लघु सचिवालय के बराबर बन गया है। राजा नाहर सिंह का बल्लभगढ़ से अनूठा रिश्ता है। इस शहर में स्थापित रानी की छतरी के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य ऐतिहासिक दृष्टि से भी बहुत अच्छा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में विकास की होड़ लगी हुई है। इस बार प्रदेश के लिए 1 लाख 83 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। हमने बजट में कहा है कि जिस क्षेत्र की जो भी डिमांड हैं, उसे पूरा किया जाएगा। अगर नई डिमांड भी आएगी तो उन्हें भी पूरा करेंगे। हरियाणा की जनता मेहनती है, तभी हरियाणा देश के 19 बड़े राज्यों में अग्रणी राज्य है।

मोदी-मनोहर राज में हुआ खूब विकास : कृष्णपाल

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2014 से 2023 तक फरीदाबाद लोकसभा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जमकर विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2005 से 2014 तक कांग्रेस और यूपीए की सरकार थी, यदि इस दौरान फरीदाबाद लोकसभा के विकास कार्यों का हिसाब निकाला जाए तो कांग्रेस की सरकार कहीं नहीं टिकेगी। उन्होंने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को भी बधाई दी कि वे विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2014 से पहले फरीदाबाद में सड़कों, हाईवे, स्कूल व अस्पतालों की कैसी हालत थी लेकिन आज नई सड़कें बन रही हैं, हाईवे निकाले जा रहे हैं।

सीएम के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा प्रदेश : मूलचंद

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है। राजा नाहर सिंह की ऐतिहासिक नगरी में मुख्यमंत्री ने आज मिनी सचिवालय, स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज कन्या महाविद्यालय और रानी की छतरी के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य की सौगात देने पर उनका धन्यवाद किया और कहा कि देश आजाद होने के बाद जितने विकास कार्य उन्होंने भाजपा के राज में बल्लभगढ़ में किए अपने आप में इतिहास है क्योंकि अभी तक किसी भी राजनेता ने बल्लभगढ़ में इतने विकास कार्य नहीं किए। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे लघु सचिवालय में काम होंगे वहीं काॅलेज में 900 बेटियां पढ़ेंगी।

बैठक में 16 में से 14 शिकायतों का समाधान

फरीदाबाद (हप्र):मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण दोनों ही पब्लिक सेक्टर संगठन हैं। ऐसे में किसी भी औद्योगिक अथवा अन्य क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी एक ही संगठन की रहेगी। मुख्यमंत्री आज फरीदाबाद में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। फरीदाबाद के सेक्टर 58 व 59 के प्लाटों व अन्य सुविधाओं को लेकर एचएसआईआईडीसी व एचएसवीपी के बीच पैदा हुई एक समस्या का समाधान करते हुए मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए। इस सेक्टर को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) को ट्रांसफर किया गया था। इसके बावजूद यहां की कई सुविधाएं अभी भी एचएसवीपी के पास थी। आज की बैठक में 16 शिकायतें रखी गई, जिसमें से 14 शिकायतों का समाधान किया गया। बैठक में मिथिला नवयुवक संघ की एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने रिकार्ड न देने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने व फिर भी रिकार्ड न देने पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कमेटी के कन्वीनर को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस सोसायटी के लिए डीईटीसी साउथ पुनीत शर्मा को तत्काल प्रभाव से संस्था के प्रशासक भी लगाने के निर्देश दिए। एनआईटी निवासी मंजू शर्मा की शिकायत पर एश्लॉन इंस्टीट्यूट के संचालकों को निर्देश दिए कि वह महिला के पुत्र द्वारा जमा करवाई गई फीस 7 दिन में वापिस करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button