खेलदिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

रवि बिजना ने जीती 10 किलोमीटर मैराथन

खिलाड़ियों को गांव शक्करमंदोरी में किया सम्मानित

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्म दिन पर बृहस्पतिवार को विशाल राष्ट्रीय मैराथन दौड़ का आयोजित की गई। इस मैराथन दौड़ में करनाल के रवि बिजाणा ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इससे पहले मैराथन दौड़ को कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह, जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, समाजसेवी हनुमंत सहारण ने हरी झंडी को दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए अनेक प्रदेशों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। इससे पहले समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्मदिन पर गांव नाथूसरी कलां के श्री राम मंदिर में हवन किया गया। इसी के साथ गांव नाथूसरी कलां की गौशाला में गाय को गुड़ खिलाया गया। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने गौशाला में 21 हजार रुपये की नगद राशि भेंट की।

मैराथन दौड़ श्रीराम मंदिर नाथुसरी कलां से शक्करमंदोरी तक हुई। इस मैराथन में प्रथम रवि बिजना, करनाल, द्वितीय रोहित दहिया, सोनीपत, तृतीय ऋषिपाल, उत्तर प्रदेश, चतुर्थ रीनू कुमार, (मेरठ) उत्तर प्रदेश, पंचम दीपा सीशवाल, छठा स्थान संदीप सिंह, जींद, सातवें स्थान पर संदीप कुमार, चरखी दादरी, आठवें स्थान पर राम कुमार पानीपत, नौवें स्थान पर अश्वनी कुमार, (मेरठ) उत्तर प्रदेश, दसवें स्थान पर अजय कुमार हिसार, 11वें स्थान पर मुकेश कुमार पंचकूला रहा।

मैराथन में प्रथम विजेता को 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ द्वितीय विजेता खिलाड़ी को 15 हजार रुपये, तृतीय विजेता को 11 हजार रुपये, चौथे नंबर पर विजेता को 9100 रुपये, पांचवें नंबर पर 8100 रुपये, छठे नंबर पर विजेता को 7100 रुपये, सातवें नंबर पर 6100 रुपये, आठवें नंबर पर 5100 रुपये, नौवें नंबर पर 4100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ दसवें नंबर पर 3100 व 11 नंबर पर विजेता खिलाड़ी को 1100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसी के साथ 50 अव्वल प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। मंच संचालन कागदान पेक्स के चेयरमैन राजबीर मंडा व पत्रकार सतवीर सहारण ने किया।

अनेक प्रदेशों के खिलाड़ी पहुंचे

मैराथन दौड़ को लेकर युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है। युवा मैराथन को लेकर बृहस्पतिवार को सुबह से खिलाड़ी पहुंचने लगे। हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व चंडीगढ़ सहित अनेक जगह से युवा मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

खेलों को बढ़ावा दे रही हैं मीनू बैनीवाल

मैराथन दौड़ का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। इस को लेकर कप्तान मीनू टीम द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा गांव-गांव में युवाओं के लिए जिम शुरू की गई है। इसी के साथ समय समय पर खेलों का सामान खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है।

6 साल की सियाज पूनिया दौड़ी मैराथन में

हांसी से सियाज पूनियां भी मैराथन दौड़ में हिस्सा बनने के लिए पहुंची। 6 साल की सियाज पूनिया का दौड़ते देखकर सभी दंग रह गये। दस किलोमीटर दूरी तय कर जैसे ही सियाज पूनिया शक्करमंदोरी में पहुंची। समाजसेवी मीनू बैनीवाल की टीम ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसी के साथ टीम सदस्यों ने 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चौपटा ब्लाक समिति के चेयरमैन सुरजभान बूमरा, चौपटा उप चेयरमैन मांगेराम पूनिया खेड़ी, ऐलनाबाद ब्लाक समिति चेयरमैन हेमराज, उपचेयरमैन पवन सिहाग, अमीरचंद मेहता, नाथूसरी कलां के सरपंच जगपाल कासनिया, शक्करमंदोरी सरपंच श्रीचंद, हंसराज पंडित, समाजसेवी गुरविंद्र सिंह, जिला पार्षद रामकुमार गोदारा, जिला पार्षद सतगुरू, जिला पार्षद बलकर्ण, सुभाष बैनीवाल तरकांवाली, भरत सिंह गुडिया, राजा कस्वा, बलराम कासनियां, रणबीर बैनीवाल तरकांवाली, विनोद बिश्नोई, रघुबीर सिंह सरपंच, मान सिंह जांगड़ा, राय सिंह तरकांवाली, प्रीतम बैनीवाल, विक्रम यादव, विजय नैन व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button