
जनता की आवाज को कुचल रही प्रदेश सरकार : हुड्डा
पंचायतों में ई-टेंडरिंग और बढ़ती महंगाई के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने जा रही है। पार्टी ने राज्यपाल से मिलने के लिए 6 मार्च का समय मांगा है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पार्टी नेता और विधायक राज्यपाल से मिलने पहुंचेंगे। हुड्डा का कहना है कि भाजपा-जजपा सरकार लगातार जनता की आवाज को कुचलने और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है।
बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में हुड्डा ने कहा कि सरकार ने पहले किसानों, फिर नौजवानों, उसके बाद कर्मचारियों और अब चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों पर लाठीचार्ज करके अपनी अलोकतांत्रिक सोच का सबूत दिया है। ई-टेंडरिंग की व्यवस्था लागू करके सरकार पंच व सरपंचों को शक्तिविहीन और गांव को विकास से वंचित रखना चाहती है। ई-टेंडरिंग के जरिए सरकार पंचायती राज को ठेकेदार व अधिकारियों के हवाले करके भ्रष्टाचार का नया अड्डा स्थापित करना चाहती है।
इसलिए सरपंच पंच व सरपंच इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। चूंकि वे चुने हुए प्रतिनिधि हैं और जनता के प्रति उनकी सीधी जवाबदेही होती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपनी जायज मांगों के लिए आवाज उठाने पर पंचकूला में सरपंचों पर किया गया लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है। लोकतंत्र में जनता की आवाज को लाठी व गोली के दम पर नहीं दबाया जा सकता। ऐसे में संविधान के संरक्षक होने के नाते राज्यपाल को हस्तक्षेप कर इस मामले में प्रदेश सरकार को जरूरी निर्देश देने चाहिए। साथ ही, कांग्रेस राज्यपाल से मुलाकात कर महंगाई का मुद्दा भी उठाएगी। जनता पर महंगाई की मार मारते हुए एक बार फिर सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में 50 और कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 350 की बढ़ोतरी कर दी है।