
दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा
त्रिपुरा-नगालैंड ने डबल इंजन सरकार पर जताया भरोसा : धनखड़
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने त्रिपुरा व नागालैंड में भाजपा की जीत और मेघालय में बेहतर प्रदर्शन पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, त्रिपुरा, नागालैंड व मेघालय में स्थानीय नेतृत्व को बधाई दी है। धनखड़ ने कहा कि त्रिपुरा व नागालैंड की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर डबल इंजन सरकार को चुना है। दोनों राज्यों के लोगों ने लोकतांत्रिक प्रणाली के माध्यम से देश के साथ विकास और प्रगति का मार्ग चुना है। धनखड़ ने कहा कि आजादी के बाद आई सरकारों ने पूर्वोत्तर की तरफ ध्यान नहीं दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर को प्रगति की मुख्यधारा में शामिल किया। मोदी ने बार-बार पूर्वोत्तर की विजिट करते हुए स्वयं वहां के विकास की निगरानी की।