
दीपेंद्र ने बेरी में किया हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आगाज
बेरी में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का बृहस्पतिवार को राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आगाज किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया। मीडिया से मुखातिब हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरपंचों पर बेदर्दी से भांजी गई लाठियां सरकार के अहंकार को प्रदर्शित करती हैं। लेकिन अहंकारी सरकार का अहंकार ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार हर वर्ग का अपमान कर रही है। खट्टर सरकार को 9 साल का शासन हरियाणा में पूरी तरह से विफल रहा है। इस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से ही वह जनता में जाग्रति लाने का प्रयास करेंगे।
पूर्व मंत्री और हलके के विधायक डा.रघुबीर सिंह कादयान ने कहा कि हर वर्ग को नुकसान पहुंचाने का काम गठबंधन सरकार कर रही है लेकिन वह समय दूर नहीं है जब हरियाणा में कांग्रेस के रूप में कार्यकर्ताओं की सरकार होगी।
कार्यक्रम में पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन बिजेन्द्र अहलावत, श्रीओम अहलावत, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकरी संगठन के जिलाध्यक्ष रवि कादयान, अशोक मायना, विजय अहलावत, राजेन्द्र कुलताना भी मौजूद रहे।