
धर्म संसद में न हो भड़काऊ भाषण- SC ने सरकार को दिया आदेश तो स्वरा भास्कर ने ऐसे किया रिएक्ट
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को आदेश दिया है कि धर्म संसद में किसी तरह का भड़काऊ भाषण ना हो।
उत्तराखंड में 27 अप्रैल यानी आज से धर्म संसद की शुरुआत हो रही है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को चेतावनी दी है कि धर्म संसद में किसी तरह का भड़काऊ भाषण न होने पाए। एससी के इस आदेश के बाद तमाम लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी शामिल हैं।
स्वरा भास्कर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जुड़ी खबर को साझा करते हुए बिल्ली वाला इमोजी शेयर की और लिखा- म्याऊं। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने कमेंट की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने PETA को टैग करते हुए लिखा,”इस बिल्ली को यहां से लेकर जाओ, फालतू घूम रही है। कृपया इसका ख्याल रखें।” नितिन राणा ने लिखा,”बोल कौन रहा है जिसे बॉलीवुड में ज्यादा काम भी नहीं मिलता। वैसे तुम्हारा आईक्यू लेवल जीरो है।”
गौरेश मेहरा ने लिखा,”धर्म संसद” को ये सीखना चाहिए कि एक बार “विश्व धर्म की संसद” थी जिसमें स्वामी विवेकानंद ने हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करते हुए संबोधित किया था। उन्हें सहिष्णुता सिखाने के लिए किसी SC की जरूरत नहीं थी। आशा करते हैं कि धर्म संसद कम से कम स्वामी विवेकानंद से सीखे।” एक यूजर ने लिखा,”आप जो कर रहे हैं वो केवल नफरत फैलाने का पहला कदम है, जो एक विशेष वर्ग को लेकर किया जा रहा है।”
स्वरा भास्कर ने दी थी तीखी प्रतिक्रिया: आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही हिमाचल में आयोजित धर्म संसद में यति नरसिंहानंद ने भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने हिंदू महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसे लेकर स्वरा भास्कर ने आपत्ति जताई थी।
यति नरसिंहानंद ने हिंदू महिलाओं की तुलना नागिन से की थी। उन्होंने कहा था कि मां काली अपने बच्चों के लिए दूसरे का गला काट देती है। लेकिन नागिन अपने बच्चे को ही खा जाती है। हमारी हिंदू महिलाएं नागिन का काम कर रही है। इस बयान के लिए तमाम लोगों ने यति नरसिंहानंद की खिंचाई की थी।