
कक्षा 12 के 6 बच्चों के रोल नंबर रोके जाने पर बवाल
नगर गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 12 के 6 विद्यार्थियों के रोल नंबर रोक दिए गए हैं। इस पर वे बच्चे 4 मार्च से प्रारंभ होने वाली बोर्ड की परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इस पर गुरुवार को जम कर बवाल हुआ। अभिभावकों के साथ पहुंचे विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। पीड़ित विद्यार्थी स्कूल परिसर में बीड़ी-सिगरेट पिए जाने का वीडियो बनाने पर रोल नंबर रोके जाने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि साल भर में ये विद्यार्थी मुश्किल से 15 दिन ही आए और तब भी कभी भी पूरा समय नहीं रुके। 4 बार नाम कटने के बावजूद बच्चे नहीं सुधरे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षा शनिवार से प्रारंभ होनी है। नगर गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इस कक्षा के 29 विद्यार्थी हैं। इनमें से केवल 23 के रोल नंबर जारी हुए हैं। 6 बच्चों के रोल नंबर बोर्ड के स्तर पर रोक लिए गए हैं।
स्कूल के प्रिंसिपल नरेश शर्मा ने कहा कि शिक्षा बोर्ड ने यह कार्रवाई अटेंडेंस शॉर्ट होने के आधार पर की। इन विद्यार्थियों का भविष्य खराब न हो, इसके लिए चार बार नाम कट जाने के बावजूद दोबारा दाखिला किया जाता रहा। गांव के सरपंच और पंचों के जरिए अभिभावकों से बार-बार संपर्क किया गया लेकिन अभिभावकों ने कहा कि इतने बड़े बच्चे से मारपीट भी तो नहीं कर सकते।
वहीं, जिन बच्चों के रोल नंबर रोके गए हैं, उनका आरोप है कि स्कूल परिसर में खुले तौर से बीड़ी-सिगरेट और हुक्का पिया जाता है। बच्चों से ही हुक्का भरवाया जाता है। लेकिन प्रिंसिपल शर्मा ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। स्कूल में पहुंचे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने रोल नंबर तुरंत जारी करने की मांग की।