
रेकी करने के दो आरोपियों का रिमांड, दो हिरासत में भेजे
सीएम फ्लाइंग की टीम ने बुधवार को जगाधरी में खनन, सेल्ज टैक्स व डीटीओ विभाग के अधिकारियों व स्टाफ की रेकी करने के आरोप में गिरफ्तार किए चार आरोपियों को बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी आजाद व सागर को कोर्ट ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। वहीं आरोपी आशीष कुमार रवि को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थाना शहर जगाधरी पुलिस के प्रभारी जनकराज ने कहा है कि आरोपी सागर व आजाद से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, मामले में आरोपी आशीष कुमार मुंशी का काम करता है। चौथा आरोपी रवि अकाउटेंट है। पूछताछ के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने इन्हें जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि सीएम फ्लाइंग टीम को बुधवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्टर दलालों के माध्यम से ओवरलोड गाड़ियों को निकलवाने के लिए डीटीओ विभाग, खनन व सेल्ज टैक्स के अधिकारियों के वाहनों की रेकी कराते हैं।