दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

69 करोड़ आमदनी, 62 करोड़ खर्चा

सोहना नगर परिषद सभागार में परिषद बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता परिषद चेयरपर्सन अंजू देवी ने की। सोहना नगर परिषद वर्ष 2023-24 में विकास कार्यों पर करीब 62 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगा। इसमें सड़कें, चारदीवारी, नालियां, स्ट्रीट लाइट, फर्नीचर, सीवर, हारवेस्टिंग्स, वेतन, पेंशन, सफाई आदि शामिल हैं। उक्त राशि विभाग को विकास शुल्क, स्टाम्प ड्यूटी, प्रॉपर्टी टैक्स आदि से प्राप्त होगी। विभाग को आने वाले वर्ष में विभिन्न मदों से करीब 69 करोड़ रुपये की आमदनी होगी। उक्त बजट प्रस्ताव को सभी पार्षदों ने मंजूरी प्रदान कर दी है।

बैठक में विचार-विमर्श के बाद परिषद के वार्षिक अनुमानित बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई है। परिषद के पास वर्तमान में प्रारंभिक जमा राशि 39 करोड़ 44 लाख 18 हजार रुपए है। विभाग को आने वाले वर्ष में 69 करोड़ 61 लाख 65 हजार रुपए की अनुमानित आमदनी होगी जबकि विभाग वर्ष भर में करीब 62 करोड़ 21 लाख 60 हजार रुपए की राशि खर्च करेगा। ऐसा होने से विभाग को 46 करोड़ 84 लाख 23 हजार रुपए शेष बच जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2023- 2024 के बजट को पार्षदों ने काफी नोकझोंक के पश्चात स्वीकार करके मंजूरी प्रदान कर दी है।

बैठक में वाइस चेयरपर्सन रीना देवी, हरीश नंदा, वेदकला, सुनीता देवी, परविंदर, ताहिरा, साहिल खान, मुकेश कुमार मोगली, राकेश रोहिल्ला व अधिकारीगण मौजूद रहे।

कई पार्षदों ने बजट को बताया ढकोसला

बैठक में अधिकांशतः पार्षदों ने बजट को मात्र ढकोसला करार दिया है। उन्होंने बैठक में जमकर भड़ास निकाली। पार्षद वेदकला शर्मा ने कहा कि डोर टू डोर योजना फेल साबित हो रही है। जिसपर परिषद का मोटा पैसा खर्च हो रहा है जिसके शुल्क का भुगतान नागरिक कर रहे हैं। परंतु उक्त सुविधा का फायदा लोगों को नहीं मिल रहा है। पार्षद परमिंदर यादव ने आरोप लगाया कि स्ट्रीट लाइट पर लाखों रुपये खर्च किया जाता है। परंतु फिर भी लोग अंधेरे में रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button