
क्राइमदिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा
युवक की उंगलियां काटने के मामले में 2 और गिरफ्तार
पिछले दिनों मोहाली में दो युवकों ने अपने भाई की हत्या में संलिप्त होने के संदेह में एक युवक की उंगलियां काट दी थीं। इस मामले में दो युवकों को पुलिस ने मुठभेड़ दौरान गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उनके दो साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। फरार दोनों युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान यादविंदर सिंह उर्फ घोड़ा निवासी दशमेश नगर खरड़ व पुनीत उर्फ गोला निवासी न्यू मथुरा कॉलोनी पटियाला के रूप में हुई है। आरोपी घोड़े से एक पिस्टल व तेजधार दातर व आरोपी पुनीत से एक वरना कार व अवैध पिस्टल बरामद हुई है। इससे पहले पुलिस इनके दो साथी 24 वर्षीय गौरव शर्मा उर्फ गौरी निवासी गांव बड़माजरा व 22 वर्षीय तरुण निवासी संजय कॉलोनी पटियाला को गिरफ्तार कर चुकी है।