दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

सरकार महंगाई पर काबू पाने में रही विफल : अनीता ढुल

गत दिवस पंचायत प्रतिनिधियों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेश अंबरसर व हलके की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अनीता ढुल बड़सीकरी ने कहा कि यह सरकार लगातार लोकतांत्रिक आवाजों को दबाने की कोशिश कर रही है। जबकि प्रजातंत्र में लाठी और गोली के जोर पर सरकार नहीं चल सकती।

इसके लिए जनता से संवाद और उसका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पहले किसान, फिर जवान, उसके बाद कर्मचारी और अब पंच-सरपंच पर लाठियां बरसाई। इसका आने वाले चुनाव में जनता इस अत्याचार का बदला वोट की चोट से लेगी। अनीता ढुल ने कहा कि आज किसान, मजदूर, कर्मचारी से लेकर पंच-सरपंच, प्रदेश का हर वर्ग बीजेपी-जेजेपी के खिलाफ आंदोलनरत है।

अनीता ढुल बड़सीकरी ने कहा कि होली से पहले सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम आदमी को झटका दिया है। गैस कंपनियों द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया है। सरकार महंगाई पर काबू पाने में भी विफल साबित हुई है।

इस मौके रामकुमार रोहेड़ा, कृष्ण प्रेमी, रमेश रोहेड़ा, रामकुमार नम्बरदार, राममेहर वाल्मीकि, बॉबी रोहेड़ा, गीता, दर्शना, नीता देवी, पालो देवी सौंगल, बीता सौंगल आदि उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button