
‘सरपंचों पर लाठीचार्ज करना सरकार की तानाशाही’
ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल के विरोध चंडीगढ़ में शांतिपूर्वक रूप से प्रदर्शन कर रहे प्रदेश के सरपंचों को लाठियों से पीटना सरकार की तानाशाही दर्शाता है।
ग्राम पंचायतें जनता की चुनी हुई सबसे छोटी इकाई है, लेकिन सत्ता में बैठे नेता इस इकाई की शक्तियां कम कर उन्हें अफसरों के हाथों की कठपुतली बनाने पर तुले हैं, जो सरासर लोकतंत्र की हत्या है।
ये विचार आप पार्टी के वरिष्ठ नेता अमनदीप जेई ने बुधवार को चंडीगढ़ में सरपंचों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध प्रेस के नाम जारी पत्र में रखे। अमनदीप ने कहा कि चंडीगढ़ में पुलिस ने केवल पुरुष को ही नहीं बल्कि महिलाओं को भी जमकर पीटा है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
जेई ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक तरीके से विरोध जताना लोकतंत्र में सबका अधिकार है लेकिन भाजपा सरकार जनता से उनका यह अधिकार छीनने पर तुली हुई है।