
जॉब करियर
RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड
राजस्थान लोक सेवा आयोग आगामी पांच एवं छह मई को सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2021 का अजमेर जिला मुख्यालय पर आयोजन करेगा। परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अजमेर मुख्यालय पर आयोग के सचिव हरजीराम अटल ने बताया कि सहायक आचार्य से जुड़े 14 विभिन्न विषयों की परीक्षा अजमेर में एक पारी में प्रातः दस से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर पासपोर्ट साइज फोटो एवं मूल फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर परीक्षा से एक घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचना होगा।
उन्होंने बताया कि आयोग ने कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा हेतु प्रथक से व्यवस्था की है जिसकी सूचना अभ्यर्थी को चार मई 2022 को सायं चार बजे तक देनी होगी।