
31 वे गुरु स्मरण महोत्सव पर श्री सुदर्शन आश्रम अखाडा हरिद्वार द्वारा पूज्य ज्वाला माता जी को किया गया सम्मानित
हरिद्वार : परम आराध्य प्रभु सच्चिदानंधन परब्रह्मा परमात्मा भगवान श्री सीताराम जी की असीम अनुकम्पा एवं पतित पावनि गंगा माँ जी के परम अनुग्रह से गुरुदेव भगवान पूज्यपाद नागाचार्य पीठाधीश्वर श्री श्री1008 श्री महंत सरस्वताचार्य जी महाराज की 31 वार्षिक पुण्य तिथि के अवसर पर हरिद्वार गंगा तट क्षेत्र में स्तिथ श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़ा रेलवे रोड हरिद्वार में 31 वे गुरु स्मरण महोत्सव पर पूज्य ज्वाला माता जी को किया गया सम्मानित इस महोत्सव में हर वर्ष के भांति देश के सभी तीर्थ क्षेत्रों से पूज्य तपस्वी संत महंत महामंडलेश्वर वृन्दो का वे अखाड़ों के श्री महंत महानुभावो का आगमन हुआ एवं दर्शन के साथ गणमान्य नागरिको की गरिमापूर्ण उपस्तिथि दर्ज की गयी इस महोत्सव में सम्मलित होकर पूज्य ज्वाला माता जी ने संत दर्शन तीर्थ दर्शन एवं पवित्र गंगा स्नान का लाभ प्राप्त किया और अपनी गुरु भक्ति का परिचय दिया इस कार्यक्रम के मुख्या अतिथि श्रीमहंत रविंद्र पूरी जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् एवं सचिव श्री पंचयती महानिर्वाणी अखाडा ने बताया की इस गुरु महोत्सव में पूज्य ज्वाला माता जी ने पहुँच कर उत्सव की शोभा को चार चाँद लगा दिए आश्रम के लिए गर्व की बात है पूज्य माता जी ने समय निकाल कर महोत्सव में शिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमहंत राजेंद्र दस् जी महाराज राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंचयती महानिर्वाणी अखाडा द्वारा की गयी इस महोत्सव में पूज्य ज्वाला माता जी को माननिये तीर्थ सिंह रावत जी पूर्व मुख्या मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा भेंट देकर सम्मानित किया गया पूज्य ज्वाला माता जी के साथ मंदिर से सेवक समर्पित जी और सेवक रसिक जी भी इस महोत्सव में शामिल हुए सेवक समर्पित जी और सेवक रसिक जी ने बताया की यह परम सौभाग्य की बात है की इस प्रकार के गुरूत्सव कार्यक्रम में पूज्य ज्वाला माता जी को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया उन्होंने बताया की पूज्य ज्वाला माता जी का मंदिर ससौली रोड नजदीक आई टी आई यमुनानगर में बना हुआ है और जहा पूज्य ज्वाला माता जी द्वारा सत्संग प्रवचनों द्वारा संगत को निहाल किया जाता है